More
    HomeHomeअहमदाबाद हादसे से टूटे विक्रांत मैसी, प्लेन क्रैश में हुई करीबी की...

    अहमदाबाद हादसे से टूटे विक्रांत मैसी, प्लेन क्रैश में हुई करीबी की मौत, AI 171 के थे को-पायलट

    Published on

    spot_img


    अहमदाबाद में एअर इंडिया प्लेन क्रैश में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक करीबी की भी मौत हो गई. 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है. इस हादसे में जहां 200 से अधिक लोगों की जान चली गई, वहीं कई परिवारों को अपनों को खोने का गम झेलना पड़ा. 

    इस दुखद घटना को लेकर बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने भी अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं, लेकिन उनके लिए यह दुख और भी निजी हो गया जब उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके करीबी का भी निधन हो गया. बता दें कि फ्लाइट में जो दो पायलट थे, उनका नाम कैप्टन सुमीत सभरवाल और Clive Kundar था. विमान की कमान विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.उनके पास 1100 घंटे का फ्लाइट एक्सपीरियंस था. 

    दर्द में विक्रांत 

    विक्रांत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा- जिन लोगों ने आज अहमदाबाद में हुए इस बेहद दुखद हादसे में अपनी जान गंवाई, उनके परिवार और अपनों के लिए मेरा दिल टूट गया है.

    “और भी ज्यादा तकलीफ इस बात की है कि मेरे अंकल, क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे, क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण फ्लाइट में पहले अधिकारी (1st officer) के तौर पर ड्यूटी पर थे. ईश्वर आपको और आपके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दें, और उन सभी को शक्ति दें जो इस हादसे से गहराई से प्रभावित हुए हैं. 

    विक्रांत मैसी की पोस्ट

    प्रभावितों के लिए एकजुट हुआ बॉलीवुड

    यह हादसा तब हुआ जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी और टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गई. विमान में सवार 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य, यानी कुल 242 लोग सवार थे.

    विक्रांत मैसी के इस पोस्ट ने न सिर्फ उनके प्रशंसकों को भावुक कर दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि यह हादसा कितनी गहराई से लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है. यहां तक कि फिल्मी हस्तियों के परिवार भी इस त्रासदी का हिस्सा बन गए. पूरा देश इस समय शोक में डूबा हुआ है और हर तरफ से संवेदनाओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है. 

    मालूम हो कि इस हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है. वो अपनी पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. हादसे पर कई शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है और हादसे से जूझ रहे परिवारों के दुआ मांगी है. वहीं सलमान खान, विष्णु मंचू और राणा दग्गुबाती ने अपने-अपने इवेंट्स फिलहाल कैंसिल कर दिए हैं.  



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Can decentralised water systems fix ageing infrastructure issues? Key details

    Global water systems are increasingly strained, primarily due to climate change, rapid urbanisation,...