More
    HomeHomeअहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान क्रैश पर डोनाल्ड ट्रंप ने जताया...

    अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान क्रैश पर डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख, बोले- हम हर मदद को तैयार

    Published on

    spot_img


    अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने इस दुखद घटना को हवाई इतिहास की सबसे भीषण त्रासदियों में से एक बताया और भारत को हर संभव मदद देने की पेशकश की.

    ट्रंप ने कहा, “मैंने भारत को यह संदेश दिया है कि अगर हम कुछ कर सकते हैं तो हम किसी भी मदद को तुरंत पहुंचने को तैयार हैं. यह एक भयानक दुर्घटना थी. किसी को भी यह अंदाजा नहीं कि आखिर क्या हुआ.”

    उन्होंने बताया कि जब उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त विमान को देखा तो ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा था कि उसमें विस्फोट हुआ हो. उन्होंने आशंका जताई कि शायद इंजन ने काम करना बंद कर दिया था. ट्रंप ने मीडिया से कहा, ‘हमने कुछ सुझाव दिए हैं. जब हमने विमान को देखा तो वह सामान्य लग रहा था, ऐसा नहीं लगा कि उसमें कोई विस्फोट हुआ हो. ऐसा लगता है कि इंजन ने काम करना बंद कर दिया थ.”

    यह भी पढ़ें: मौत से पहले आखिरी सेल्फी, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में खत्म हो गया डॉक्टर प्रतीक जोशी का पूरा परिवार  

    हादसे में 200 से अधिक लोगों की मौत

    बता दें कि गुरुवार को हुए इस हादसे में एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 265 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा पिछले एक दशक में दुनिया का सबसे घातक विमान हादसा माना जा रहा है. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही पल बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से जा टकराया.

    गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं स्थिति की निगरानी के लिए कॉल किया और केंद्र व राज्य की एजेंसियों ने संयुक्त रूप से तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया. 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स में से एक यात्री जीवित मिला है, जिससे मैं स्वयं मिला.

    यह भी पढ़ें: अहमदाबाद हादसे से टूटे विक्रांत मैसी, प्लेन क्रैश में हुई करीबी की मौत, AI 171 के थे को-पायलट

    प्लेन में सवार थे कई देशों के नागरिक

    एयर इंडिया ने बताया कि विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. अब तक 265 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी हमारे बीच नहीं रहे. यह बीजेपी परिवार के लिए गहरा आघात है. वहीं मृतकों में कई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र भी शामिल हैं.



    Source link

    Latest articles

    More like this