More
    HomeHomeIndian Railway: आपका रेल टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं? अब 4 नहीं......

    Indian Railway: आपका रेल टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं? अब 4 नहीं… 24 घंटे पहले चल जाएगा पता

    Published on

    spot_img


    लंबी दूरी और किफायती व आरामदायक सफर की बात आती है, तो फिर भारतीय रेल सबसे भरोसेमंद माना जाता है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए Indian Railway ने बड़ी प्लानिंग की है. दरअसल, अभी तक अगर आप Rail Ticket बुक करते हैं, तो ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले ही पता चल पाता है कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब रेलवे ने नए सिस्टम पर काम कर रहा है जिसके तहत कन्फर्म सीटों वाला चार्ट 24 घंटे पहले जारी किया जाएगा.   

    रेल यात्रियों की चिंता होगी कम  
    रेलवे ने रेल यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या को हल करने की तैयारी कर ली है और इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है. जी हां, जब आप Train Ticket बुक करते हैं, तो कई बार आपका टिकट कन्फर्म नहीं होता और वेटिंगलिस्ट दिखाता है. अब ये कन्फर्म होगा कि नहीं इसकी चिंता सताती रहती है, लंबी दूरी के सफर के दौरान तो ये सबसे बड़ी टेंशन का विषय रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने इस सिस्टम पर काम शुरू किया है. जिसके जरिए आपकी सीट की कन्फर्मेशन को लेकर जानकारी अब 24 घंटे में आपको पता चल जाएगी. 

    बीकानेर स्टेशन पर पायलट रन!
    रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस नए सिस्टम को लेकर रेलवे की ओर से ट्रायल भी शुरू किया गया है. बीते 6 जून से ये सिस्टम राजस्थान के बीकानेर डिविजन में पायलट रन रूप से स्टार्ट किया गया है, जो अभी एक ट्रेन तक सीमित है और कहा जा रहा है अब तक इसमें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई है, यानी ये प्रयोग सकारात्मक परिणाम दे रहा है और यात्रियों को राहत मिली है. अधिकारियों के मुताबिक, अभी और कुछ हफ्ते इसे आजमाया जाएगा.

    आखिरी समय का नहीं रहेगा इंतजार
    Railway का ये तरीका देश के करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरा है, क्योंकि चार्ट 4 घंटे के बजाय 24 घंटे पहले तैयार होने पर अब उन्हें वेटिंग लिस्ट के कन्फर्म होने के लिए ट्रेन रवाना होने के आखिरी समय का इंतजार नहीं करना होगा और पहले ही इसका पता चल सकेगा. दरअसल, अब उनके पास इसके लिए समय होगा, कि अगर टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया, तो वे अन्य परिवहन साधनों का उपयोग करने के बारे में सोच करें. 

    रेल मंत्री को मिला था सुझाव
    बीते 21 मई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को बीकानेस रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा इस तरह का सिस्टम का सुझाव दिया था, जिस पर उन्होंने हामी भरी थी और इसके बाद इससे जुड़ा पायलट रन शुरू कर दिया गया. रेलवे की ये व्यवस्था खास तौर पर ऐसे रेलवे रूट्स पर ज्यादा कारगर साबित होगी, जहां भीड़ ज्यादा रहती है और वेटिंग लिस्ट लंबी होती है. इनमें दिल्ली, बिहार, बंगाल और मुंबई रूट शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीकानेर के बाद इस सिस्टम का इस्तेमाल अन्य स्टेशनों पर भी किया जाएगा. 



    Source link

    Latest articles

    Samantha gets emotional during speech at US event for Telugu community

    Actor Samantha Ruth Prabhu recently got overwhelmed with emotions during her speech at...

    Wicket Washington Sundar, assist Ravindra Jadeja: How India outfoxed Ben Stokes

    It was a complete team effort from India in the second Test, and...

    Dakota Johnson Wants to Direct Her First Feature, Avoid “Toxic Sets,” and Play a Psychopath

    Dakota Johnson (Fifty Shades of Grey, Black Mess, Suspiria) is “likely to direct”...

    More like this

    Samantha gets emotional during speech at US event for Telugu community

    Actor Samantha Ruth Prabhu recently got overwhelmed with emotions during her speech at...

    Wicket Washington Sundar, assist Ravindra Jadeja: How India outfoxed Ben Stokes

    It was a complete team effort from India in the second Test, and...