More
    HomeHomeसोनम रघुवंशी-राजा की शादी में कुंडली मिलाने वाले पंडित का दावा- गायब...

    सोनम रघुवंशी-राजा की शादी में कुंडली मिलाने वाले पंडित का दावा- गायब होने के दिन ही कुंडली में दिखा था महिला का हाथ

    Published on

    spot_img


    राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है. सोनम के परिवार की ओर से उनकी शादी के लिए कुंडली मिलाने वाले ज्योतिषाचार्य एन.के. पांडे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राजा और सोनम के लापता होने के दिन, यानी 23 मई को, उन्होंने दोबारा सोनम की कुंडली देखी थी और उस समय ही संकेत मिला था कि इस घटना में किसी महिला का हाथ है और वापसी में विलंब होगा.

    मैंने दोबारा कुंडली देखी
    एन.के. पांडे ने बताया कि शादी से पहले सोनम और राजा की कुंडलियां मिलाई गई थीं. दोनों मांगलिक थे और गुण मिलान के अनुसार दोनों एक-दूसरे के लिए उपयुक्त पाए गए थे. इसलिए उन्होंने विवाह के लिए हरी झंडी दे दी थी. उन्होंने कहा, 23 तारीख को जब यह खबर मिली कि सोनम और राजा दोनों लापता हैं, तो मैंने फिर से कुंडली देखी. तब दो बातें सामने आईं एक तो लौटने में देर होगी और दूसरा कि घटना में किसी महिला की भूमिका है.

    सोनम की फोटो को उल्टा टांगा गया था
    एन.के. पांडे ने आगे बताया कि यह जानकारी उनकी पत्नी ने सोनम के परिवार को दी थी, लेकिन इसके बाद परिवार की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि गायब होने के बाद सोनम की फोटो को उल्टा टांगा गया था और दो दिन तक कोई पंडित उनके घर पर पूजा भी कराने आया था. संभवतः किसी अन्य ज्योतिषी के निर्देश पर ऐसा किया गया.

    उन्होंने एक महत्वपूर्ण भ्रांति पर भी विराम लगाते हुए कहा, यह पूरी तरह गलत है कि किसी की हत्या करने से मंगल दोष उतर जाता है. कोई भी सच्चा और विद्वान ज्योतिषी इस बात को स्वीकार नहीं करेगा.

    एन.के. पांडे ने यह भी जोड़ा कि सोनम के पड़ोसी बताते हैं कि उसके परिवार का व्यवहार बहुत अच्छा था. उन्हें अब भी भरोसा नहीं हो रहा कि सोनम किसी ऐसी साजिश का हिस्सा बन सकती है.

    11 मई को हुई थी शादी
    राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. दोनों हनीमून पर मेघालय गए थे. 23 मई को दोनों लापता हो गए थे और 2 जून को राजा का शव चेरापूंजी के पास खाई से बरामद हुआ था. जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.



    Source link

    Latest articles

    स्किन पर भी दिखते हैं हाई यूरिक एसिड के खतरनाक संकेत, समय रहते करें पहचान

    टोफी (स्किन के नीचे गांठें): अगर यूरिक एसिड लंबे समय तक ज्यादा रहता...

    ‘Red Alert’ Review: Paramount+ Israeli Drama Offers a Taut, Effectively Manipulative Depiction of the October 7 Terror Attacks

    When it comes to scripted storytelling about unfathomable tragedy, immediacy is rarely an...

    More like this

    स्किन पर भी दिखते हैं हाई यूरिक एसिड के खतरनाक संकेत, समय रहते करें पहचान

    टोफी (स्किन के नीचे गांठें): अगर यूरिक एसिड लंबे समय तक ज्यादा रहता...