More
    HomeHomeमेघालय में ही मर्डर क्यों, हनीमून से वापसी की टिकट क्यों नहीं...

    मेघालय में ही मर्डर क्यों, हनीमून से वापसी की टिकट क्यों नहीं थी… रिमांड पर सोनम से ये 20 सवाल पूछेगी SIT

    Published on

    spot_img


    शिलांग के हनीमून मर्डर केस में अब कहानी एक-एक परत खोल रही है. जिस सोनम रघुवंशी ने 11 मई को इंदौर में सात फेरे लिए, वह अब हत्या की साजिश की जद में पुलिस रिमांड पर है. शिलांग पुलिस के मुताबिक, सोनम ने गुनाह कबूल लिया है, लेकिन इसका मास्टरमाइंड कौन है? इसको लेकर सवाल अब भी बरकरार है.

    पुलिस ने जब सोनम को हत्या के बाद का सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया, जिसमें वह कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के साथ नजर आई, तो वह रो पड़ी और टूटने लगी. वहीं, उस शर्ट की तस्वीर, जो वारदात की जगह से मिली, देखकर भी उसका चेहरा सफेद पड़ गया. पुलिस ने जब सोनम को उसके प्रेमी राज कुशवाहा के सामने बैठाया, तो कई रहस्य खुद-ब-खुद खुलने लगे.

    माना जा रहा है कि सोनम ने ही हनीमून की जगह से लेकर हत्या के बाद की फरारी तक का पूरा प्लान बनाया था. मेघालय पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सोनम ही तय कर रही थी कि हत्यारे कौन होंगे, कितने पैसे मिलेंगे, हथियार क्या होगा और हत्या के वक्त कौन कहां रहेगा. इस बीच अब SIT ने सोनम से पूछताछ के लिए 20 सवालों की फेहरिस्त तैयार की है. जिनके जवाबों से हत्या के पीछे के पूरे तंत्र को उजागर किया जाएगा. 

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT द्वारा पूछे जाने वाले सवालों की फेहरिस्त

    1. आपने और राजा ने मेघालय में हनीमून की प्लानिंग कब बनाई?

    2. वापसी के टिकट क्यों नहीं बुक किए गए? क्या ये भी प्लानिंग का हिस्सा था?

    3. क्या आप शादी से पहले राज कुशवाह को जानती थीं? उनके साथ लगातार संपर्क के पुलिस के पास सबूत हैं.

    4. एन्क्रिप्टेड ऐप चैट से पता चला है कि आप हनीमून के दौरान राज कुशवाहा के संपर्क में थीं. आप दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही थी.

    5. अपने अपनी लाइव लोकेशन आरोपियों के साथ क्यों शेयर की थी.

    6. आपको 23 मई को मावलखियात में राजा और तीन हिंदी भाषी लोगों के साथ देखा गया था. आप हमें उनके बारे में क्या बता सकती हैं?

    7. स्थानीय गाइड का कहना है कि आपने 22 मई को उनकी सेवा लेने से इनकार कर दिया और फिर अगले दिन भी गाइड को अपने साथ चलने से मना कर दिया. ऐसा आपने क्यों किया ?

    8. गाइड अल्बर्ट ने आपके साथ मौजूद तीन लोगों की पहचान उन्हीं लोगों के रूप में की जिनके नाम राज रघुवंशी हत्याकांड में आए है. क्या उन्हें आपने या राज कुशवाहा ने हायर किया था?

    9. राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए हत्यारों से किसने संपर्क किया?

    10. राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हत्यारों को कितने पैसे दिए गए और ये पैसे किसने दिए और पैसे कैश में दिए गए या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की गई?

    11. आपने और राज कुशवाह ने राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए मेघालय को ही क्यों चुना? क्या मेघालय के अलावा भी किसी और जगह जाने की प्लानिंग की थी?

    12. राजा रघुवंशी हत्याकांड में को अंजाम देने के लिए राज कुशवाहा आपके साथ मेघालय क्यों नहीं आया?

    13. राजा रघुवंशी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आप 17 दिन कहां कहां गई और आपकी पुलिस से छिपने में किस किस ने मदद की?

    14. राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए आपका क्या प्लान था?

    15. पुलिस को राजा की स्मार्टवॉच और फोन मिला, जिसमें लोकेशन उन लोगों से मेल खाती थी. फिर भी आपके गहने को किसी ने हाथ तक नहीं लगाए और राजा का तकरीबन 10 लाख रुपये का सोना गायब था. इसके बारे में बताईए.

    16. आपने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हथियार कहां से खरीदा और कितने में खरीदा.

    17. राजा की मां का दावा है कि राज रघुवंशी मेघालय नहीं जाना चाहता था और राजा सिर्फ आपके कहने पर ही मेघालय जाने के लिए तैयार हुआ. क्या आपने उसे मेघालय चलने के लिए मजबूर किया था?

    18. शादी के वीडियो में देखा गया कि आप शादी की रस्मों के दौरान खुश नहीं दिख रहे थी क्या आप राज रघुवंशी से शादी नहीं करना चाहती थी?

    19. अगर आप राजा रघुवंशी से शादी नहीं करना चाहती थी तो आपने इस शादी के लिए अपने घरवालों से मना क्यों नहीं किया?

    20. क्या आपने राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी?

    साजिश के पीछे की परतें

    SIT अब सोनम, राज कुशवाहा और हत्या में शामिल तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स आकाश, आनंद और विशाल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने जिस तरीके से इस मर्डर को प्लान किया, वह एक फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं था. लेकिन फरारी के दौरान छोड़े गए स्कूटी, रेनकोट, फोटो, झूठे व्रत जैसे कई सुरागों ने इस साजिश को उजागर कर दिया.



    Source link

    Latest articles

    Free JEE, NDA coaching for Haryana government school students under pilot plan

    The Haryana government has unveiled a new pilot initiative designed to provide free...

    Hari Hara Veera Mallu trailer: Pawan Kalyan battles Bobby Deol in quest for dharma

    The trailer for 'Hari Hara Veera Mallu', starring Power Star Pawan Kalyan, is...

    Kajol and Twinkle Khanna to host new chat show on OTT platform: Report

    In a fresh collaboration, Bollywood celebrities Kajol and Twinkle Khanna are likely to...

    More like this

    Free JEE, NDA coaching for Haryana government school students under pilot plan

    The Haryana government has unveiled a new pilot initiative designed to provide free...

    Hari Hara Veera Mallu trailer: Pawan Kalyan battles Bobby Deol in quest for dharma

    The trailer for 'Hari Hara Veera Mallu', starring Power Star Pawan Kalyan, is...