More
    HomeHomeनोएडा: सेक्टर-11 मेट्रो हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी सेंटर में लगी आग, सुरक्षित हैं...

    नोएडा: सेक्टर-11 मेट्रो हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी सेंटर में लगी आग, सुरक्षित हैं सभी मरीज

    Published on

    spot_img


    नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के बेसमेंट में बुधवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई. हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझा दिया और स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से धुएं को बाहर निकाला. इस घटना में कोई जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है. 

    शुरुआती जांच के अनुसार, आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग फिजियोथेरेपी सेंटर के बेसमेंट में लगी, जिसके कारण धुआं हॉस्पिटल की मुख्य इमारत में नहीं फैला. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची. मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने भी तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोकने की कोशिश की, जिससे नुकसान को सीमित रखने में मदद मिली.

    सीएफओ, गौतमबुद्धनगर प्रदीप कुमार ने बताया कि  मेट्रो हॉस्पिटल सेक्टर-11 नोएडा में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई, आग बेसमेंट पर मुख्य भवन से अलग बने फिजियोथेरेपी यूनिट में लगी थी, जिस कारण धुआं भवन में अंदर नहीं गया, न ही किसी मरीज को शिफ्ट करने की आवश्यकता पड़ी.

    वहीं, मौके पर मौजूद मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने की मदद की, जिससे आग एक दायरे में सीमित हो गई. फायर सर्विस यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है, तथा स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर धुएं को बेसमेंट से बाहर निकाला दिया गया है.



    Source link

    Latest articles

    ‘America’s Got Talent’ Crowns Season 20 Winner

    After all the tears, the cheers, the confetti and the fireworks, America’s Got...

    Who Won ‘AGT’ 2025? Winner Revealed During Live Finale Results Show (Recap)

    America’s Got Talent‘s 20th season is officially coming to an end. After a season...

    More like this

    ‘America’s Got Talent’ Crowns Season 20 Winner

    After all the tears, the cheers, the confetti and the fireworks, America’s Got...