More
    HomeHome16 दिन, 120 पुलिसकर्मी और 3 राज्य... मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून'...

    16 दिन, 120 पुलिसकर्मी और 3 राज्य… मेघालय पुलिस के ‘ऑपरेशन हनीमून’ की कहानी, जिससे सुलझी राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री

    Published on

    spot_img


    मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस को सुलझाने का मेघालय पुलिस ने दावा किया है. पुलिस का कहना है इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी है. उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और चार सुपारी किलर की मदद से इस साजिश को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. मेघालय पुलिस ने पूरे ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन हनीमून’ रखा था. 

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत सभी आरोपियों को पकड़ा गया है. इस केस की जांच के लिए गठित एसआईटी में 120 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इनमें एसपी और डीएसपी रैंक के कई अधिकारी शामिल हैं. इन टीमों की अगुवाई ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम और एसपी (सिटी) हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर कर रहे हैं. इस जांच में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ  जेंटिया हिल्स माउंटेनियरिंग क्लब और स्निफर डॉग्स की टीम भी शामिल रही है.

    राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. इसके बाद सोनम के बनाए प्लान के तहत दोनों मेघालय हनीमून के लिए पहुंचे. 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव सोहरा (चेरापूंजी) के वीसावडोंग जलप्रपात के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ. शव की स्थिति और पास में मिले खून से सने दाओ (चाकू) और रेनकोट ने हत्या की पुष्टि की थी. राजा के दाहिने हाथ पर बने ‘राजा’ टैटू और कलाई पर मौजूद वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच से शव की पहचान हुई. 

    डेड बॉडी के पास एक महिला की सफेद शर्ट, पेंट्रा 40 की दवा की पट्टी, एक टूटा मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच के साथ ही नया धारदार हथियार भी बरामद हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी की हत्या पूर्वी खासी हिल्स में पेड़ काटने वाली धारदार हथियार से की गई. पुलिस ने हत्या के इस ब्लाइंड केस की जांच लूटपाट की थ्योरी से शुरू की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. राजा की कॉल डिटेल खंगाली गई, लेकिन उसमें भी कोई सुराग नहीं मिला.

    इसके बाद पुलिस ने जैसे ही राजा की पत्नी सोनम के कॉल डिटेल की जांच शुरू हई शक की सुई उस पर घूम गई. हालांकि राजा के घरवालों को सोनम पर रत्ती भर शक नहीं था. उसके घरवालों को सोनम पर पूरा भरोसा था. लेकिन सोनम की कॉल डिटेल ने पुलिस को ऐसे अहम सुराग दे दिया कि पूरा केस खुल गया. पुलिस को पता चला कि सोनम इंदौर के ही राज कुशवाहा के नंबर पर लगातार बात कर रही थी. मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम और राज के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.

    सोनम ने घरवालों की मर्जी से राजा रघुवंशी से शादी तो कर ली, लेकिन उसका दिल राज कुशवाहा नाम के लड़के के लिए धड़कता था. शादी के बाद ही सोनम ने राजा को रास्ते से हटाने की साजिश पर काम शुरू कर दिया था. 21 मई को सभी आरोपी गुवाहाटी आए. इसके बाद सोनम के पीछे 22 मई को शिलांग चले आए. 23 मई को वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद सोनम 23 मई को ही गुवाहाटी से इंदौर के लिए ट्रेन से निकली. 25 मई को इंदौर पहुंची वो वहां राज से मिली.

    राज कुशवाहा ने उसे एक दिन इंदौर में किराए के कमरे में रुकवाया, फिर एक ड्राइवर ने उसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छोड़ दिया. हत्या के बाद सोनम और राज लगातार आपस में बात कर रहे थे. सोनम और राज ने शिलांग आने के बाद अपना कोई फोटो नहीं लिया और ना ही उसे अपलोड किया. लेकिन सोनम से राजा के अकाउंट से हत्या के बाद पोस्ट किया जो उसे संदेह के घर में लाया. 2.15 बजे हत्या के बाद उसने सोशल मीडिया पर लिखा था, सात जन्मों का साथ है.

    मेघालय पुलिस को 3 और 4 जून को ही पता चल गया था कि सोनम हत्या में शामिल है. आकाश की शर्ट खून से सनी हुई मौका ए वारदात में मिली. सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दिया था, जो मौका ए वारदात से 6 किलोमीटर दूर मिला. ये जांच के भटकाने के लिए किया गया. आनंद जब पकड़ा गया तो उसने वही कपड़े पहन रखे थे जो घटना के समय पहने थे. हत्या के बाद सभी 11 किलोमीटर दूर जाकर मिले. इसके एक दिन बाद गुवाहाटी में रुकने के बाद सभी अलग हो गए.

    मेघालय पुलिस ने सोनम के प्रेमी राज कुशवाह को इंदौर से गिरफ्तार किया. कत्ल की साजिश में शामिल विशाल उर्फ विक्की ठाकुर को इंदौर से पकड़ा गया, जबकि आकाश राजपूत की गिरफ्तारी यूपी के ललितपुर से हुई, तो आनंद की मध्यप्रदेश के बीना से धर दबोचा. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही गाजीपुर में सोनम ने सरेंडर का ड्रामा किया हैं, क्योंकि उसे पता था अब किसी भी वक्त कानून के लंबे हाथ उसके गिरेबा तक पहुंच सकते है. हालांकि, साजिश के पर्दाफाश का दावा है.

    Raja Raghuvanshi Murder Case

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी और अब तक की कहानी सोनम की बेवफाई और कत्ल की साजिश के इर्द-गिर्द घूम रही है. लेकिन पुलिस को अभी अपनी थ्योरी पूरी तरह पुख्ता करने में कई सवालों के जवाब देने होंगे. ये बताना होगा… 

    – सोनम शिलांग से गाजीपुर कैसे पहुंची? 

    – सोनम ने पुलिस के सामने आने का जोखिम क्यों उठाया? 

    – विशाल, आकाश और आनंद शिलांग से कैसे वापस लौटे? 

    – शिलांग से आरोपियों के साथ सोनम भी वापस लौटी थी? 

    – राजा रघुवंशी की हत्या का सौदा कितने में तय हुआ? 

    – किराए के कातिलों को आखिर किसने पैसे दिए? 

    – क्या इंदौर में बैठे-बैठे राज ने कातिलों से सौदा किया?



    Source link

    Latest articles

    Tanya Maniktala and Sunny Kaushal come together for the first time for a romantic track : Bollywood News – Bollywood Hungama

    The talented Tanya Maniktala and versatile Sunny Kaushal have come together for the...

    Mastiii 4 teaser: OG trio Vivek, Riteish, Aftab promise four times laughter and fun

    The cult comedy franchise is back with a bang! The teaser of ‘Mastiii...

    Katrina Kaif-Vicky Kaushal’s romantic moments

    Katrina KaifVicky Kaushals romantic moments Source link

    More like this

    Tanya Maniktala and Sunny Kaushal come together for the first time for a romantic track : Bollywood News – Bollywood Hungama

    The talented Tanya Maniktala and versatile Sunny Kaushal have come together for the...

    Mastiii 4 teaser: OG trio Vivek, Riteish, Aftab promise four times laughter and fun

    The cult comedy franchise is back with a bang! The teaser of ‘Mastiii...