More
    HomeHomeसुलझ गई राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी! चारों आरोपियों ने कुबूला जुर्म,...

    सुलझ गई राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी! चारों आरोपियों ने कुबूला जुर्म, सोनम के सामने ही हुआ था पति का मर्डर

    Published on

    spot_img


    राजा रघुवंशी की हत्या के चारों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या की है और हत्या के बाद उनका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया था. इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के इस कबूलनामे की पुष्टि की, जिसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता बताई जा रही है.

    क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने राजा पर किया था. रोक-टोक के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर से ट्रेन के जरिये पहले गुवाहाटी गए और वहां से शिलॉन्ग पहुंचे. इंदौर से डायरेक्ट ट्रेन न होने के कारण उन्हें कई ट्रेनें बदलनी पड़ीं ताकि वे मेघालय पहुंच सकें.

    यह भी पढ़ें: ‘सोनम का मंगल उच्च, राजा की हानि थी तय…’, इंदौर के ज्योतिषी का सनसनीखेज दावा, पहले ही बता दिया था हत्या में महिला का हाथ

    राज कुशवाहा इंदौर से कर रहा था गाइड

    राज कुशवाह इस पूरे समय इंदौर में ही था, लेकिन उसने विशाल, आकाश और आनंद नाम के तीन आरोपियों को मेघालय में खर्च के लिए लगभग 40-50 हजार रुपए दिए थे. हत्याकांड के समय सोनम रघुवंशी भी वहां मौजूद थी. आरोपियों ने कहा कि सोनम अपने पति राजा को मरते हुए देख रही थी. इसके बाद आरोपियों ने राजा का शव गहरी खाई में फेंक दिया.

    आजतक से बातचीत में इंदौर क्राइम ब्रांच की एसीपी पूनम चंद यादव ने बताया कि इस मामले में सोनम के इंदौर लौट कर आने या नहीं आने के मामले की पुष्टि अभी मेघालय पुलिस ही कर पाएगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में इंदौर पुलिस के पास अभी कोई तथ्य हाथ नहीं लगा है.

    गाजीपुर से हिरासत में ली गई थी सोनम

    सोनम रघुवंशी को सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में से हिरासत में लिया गया था. उसने पूछताछ में बताया कि उसने मदद के लिए एक ढाबा मालिक से संपर्क किया. उसने दावा किया कि उसे लूटने की कोशिश की गई थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और उसे याद नहीं है कि वह गाजीपुर में कैसे पहुंची.

    यह भी पढ़ें: ‘तुम प्यार किसी से भी करो लेकिन…’, परिवार ने राजा रघुवंशी से जबरन कराई सोनम की शादी?

    मेघालय हनीमून पर गए थे राजा

    इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी से मर्डर के 12 दिन पहले शादी की थी. वे मेघालय हनीमून के लिए गए थे. इसके बाद वे 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में थे, जहां से कहा जा रहा है कि  वेलापता हो गए थे. राजा रघुवंशी का शव 2 जून को एक खाई में मिला था.



    Source link

    Latest articles

    Yungblud Says Identifying as Pansexual Gives Him ‘the Most Room’ to ‘Manuever’

    The LGBTQ+ community is rife with labels, but Yungblud is offering up one...

    More Than 30 Convicted for Roles in Organized Retail Theft Ring

    New York Attorney General Letitia James revealed the convictions and sentencings of 35...

    More like this

    Yungblud Says Identifying as Pansexual Gives Him ‘the Most Room’ to ‘Manuever’

    The LGBTQ+ community is rife with labels, but Yungblud is offering up one...

    More Than 30 Convicted for Roles in Organized Retail Theft Ring

    New York Attorney General Letitia James revealed the convictions and sentencings of 35...