More
    HomeHomeराजा रघुवंशी मर्डर केस: कोर्ट में पेशी से पहले सोनम समेत पांचों...

    राजा रघुवंशी मर्डर केस: कोर्ट में पेशी से पहले सोनम समेत पांचों आरोपियों का होगा मेडिकल, SIT और शिलांग पुलिस करेगी पूछताछ

    Published on

    spot_img


    Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में कल यानी बुधवार का दिन बेहद अहम होने वाला है. सोनम रघुवंशी और इस केस में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को शिलांग की कोर्ट में पेश किया जाएगा. पेशी से पहले सभी का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा, जिसके बाद कोर्ट से पुलिस कस्टडी की रिमांड मांगी जाएगी. साथ ही जानकारी मिली है कि तीनों सुपरी किलर्स ने इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

    सूत्रों के मुताबिक, सोनम से पूछताछ की कमान SIT के पास होगी, जबकि शिलांग पुलिस चारों शूटरों और दूसरे आरोपियों से पूछताछ शुरू करेगी. यह पूछताछ अलग-अलग टीमों द्वारा की जाएगी, जिसमें दो SP रैंक के अधिकारी, एक महिला अधिकारी और कुछ अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसर शामिल होंगे.

    मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) खुद इस केस की रोजाना रिपोर्ट ले रहे हैं और हाईलेवल मॉनिटरिंग हो रही है.

    क्या होगा बुधवार को-

    – सोनम और सभी चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा

    – पेशी से पहले सभी का मेडिकल टेस्ट अनिवार्य

    – कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी

    – रिमांड मिलने के बाद शुरू होगी गहन पूछताछ

    – SIT सोनम से पूछताछ करेगी, शिलांग पुलिस शूटरों से

    पुलिस के पास क्या-क्या सबूत हैं?

    अब तक की जांच में पुलिस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच चल रही है:

    – एक आरोपी की शर्ट – जिस पर राजा रघुवंशी का खून पाया गया

    – एक टूटा हुआ मोबाइल फोन

    – एक रेनकोट

    – हत्याकांड में इस्तेमाल हुआ हथियार

    – खून से सने कपड़े

    – कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के फिंगरप्रिंट

    – बरामद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल फोन

    इन सभी सबूतों की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है, ताकि कोर्ट में ठोस केस पेश किया जा सके. इसके अलावा क्राइम सीन रीक्रिएशन और शिनाख्त परेड की तैयारी भी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, शिलांग पुलिस प्लान बना रही है कि सोनम और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को लेकर क्राइम सीन तक ले जाया जाए और हत्या की वारदात का रीक्रिएशन कराया जाए. साथ ही, जहां-जहां ये आरोपी ठहरे थे, वहां भी ले जाकर शिनाख्त परेड कराई जा सकती है.

    आपको बता दें कि इस केस में जो पहली गिरफ्तारी हुई थी वो आकाश राजपूत की थी. आकाश की गिरफ्तारी की खबर राज कुशवाहा को मिल जाती है. इसी के बाद राज कुशवाहा सोनम को ये जानकारी देता है. राज को पता था कि आकाश की गिरफ्तारी के बाद वो सब कुछ उगल चुका होगा और पुलिस उस तक भी पहुंच जाएगी. फिर उससे होते हुए सोनम तक. 

    लिहाजा, राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी ने फिर एक साजिश रची. उसी साजिश के तहत सोनम अचानक 9 जून की रात गाजीपुर पहुंची. भाई को फोन मिलाया. खुद के जिंदा होने की बात बताई. साथ ही ये कहानी भी सुनाई कि कुछ लोगों ने उसे किडनैप कर लिया था. उसे मारा, पीटा, लूटा और अब बड़ी मुश्किल से वो यहां तक पहुंची है. सोनम की इसी कहानी को सुनकर उसके पिता देवी सिंह भी ये मानने को तैयार नहीं हैं कि उनकी बेटी अपने ही पति की कातिल हो सकती है.

    हालाकि मेघालय पुलिस के खुलासे और सोनम की गिरफ्तारी की ख़बर सुनकर राजा रघुवंशी के घर के बाहर अब तक जिस सोनम की तस्वीर लगी थी, जिसकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थनाएं की जा रही थी, गुस्से में राजा के रिश्तेदारों और दोस्तों ने उसी सोनम की तस्वीरों को फाड़ डाला. सोनम की सास यानी राजा रघुवंशी की मां को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनकी बहु इस तरह उनके बेटे को मार सकती है.

    सीसीटीवी कैमरे की एक वीडियो पुलिस को मिली है, जो 22 मई की है. तब राजा सोनम के साथ एक होटल के बाहर उसी स्कूटी पर आया था जो उसने किराए पर ली थी. इस होटल में दोनों शायद अपना सामान रखने आए थे. वो वीडियो भी इस केस की गवाही के लिए काफी अहम है. इस वक्त जिस जैकेट या रेनकोट को सोनम उतारकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख रही है, वही रेनकोट बाद में पुलिस को लावारिस पड़ा मिला था. जिस पर खून के कुछ छींटे भी थे.

    उसी वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि बीच-बीच में सोनम मोबाइल पर कुछ देख रही है या मैसेज टाइप कर रही है. पर ये सबकुछ वो राजा से थोड़ी दूरी पर जाकर कर रही है. कुछ देर के लिए वो स्कूटी पर अकेली बैठी कुछ सोच भी रही है. बाद में राजा और सोनम इस स्कूटी पर यहां से निकल जाते हैं. ये स्कूटी भी बाद में एक होटल के करीब लावारिस मिली थी.

    (इंदौर से रवीश पाल सिंह और अरविंद ओझा का इनपुट)



    Source link

    Latest articles

    Hari Hara Veera Mallu trailer: Pawan Kalyan battles Bobby Deol in quest for dharma

    The trailer for 'Hari Hara Veera Mallu', starring Power Star Pawan Kalyan, is...

    Kajol and Twinkle Khanna to host new chat show on OTT platform: Report

    In a fresh collaboration, Bollywood celebrities Kajol and Twinkle Khanna are likely to...

    More like this

    Hari Hara Veera Mallu trailer: Pawan Kalyan battles Bobby Deol in quest for dharma

    The trailer for 'Hari Hara Veera Mallu', starring Power Star Pawan Kalyan, is...

    Kajol and Twinkle Khanna to host new chat show on OTT platform: Report

    In a fresh collaboration, Bollywood celebrities Kajol and Twinkle Khanna are likely to...