More
    HomeHomeSonam Raghuwanshi And Boyfriend Raj Kushwaha: सोनम के प्रेमी का VIDEO, रोनी...

    Sonam Raghuwanshi And Boyfriend Raj Kushwaha: सोनम के प्रेमी का VIDEO, रोनी सूरत बनाकर राजा के अंतिम संस्कार के दिन प्रेमिका के पिता संग पहुंचा था घर

    Published on

    spot_img


    राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी मानी जा रही सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाह का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और सनसनीखेज बना दिया है. यह वीडियो राजा के अंतिम संस्कार वाले दिन का है, जब राज कुशवाह सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी के साथ राजा के घर पहुंचा था.

    राज कुशवाह रोनी सूरत बनाकर राजा के घर जाता है
    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राज कुशवाह रोनी सूरत बनाकर, दुखी दिखने की एक्टिंग करते हुए राजा के घर जाता है. वह खुद को बेहद भावुक और परेशान बताने की कोशिश करता है, जबकि अब पुलिस जांच में खुलासा हो चुका है कि इसी राज कुशवाह ने सोनम के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी.

    इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है क्योंकि जिसने हत्या की पूरी साजिश रची, वही व्यक्ति बाद में परिवार के सामने शोक जताने और हमदर्द बनने पहुंचा था. पुलिस अब इस वीडियो को भी सबूत के तौर पर जांच में शामिल कर रही है. 

    बता दें कि राजा की हत्या की साजिश में सोनम और राज ने मिलकर कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायर किया था. राजा को शिलांग में एक सुनसान जगह ले जाकर तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

    अब यह वीडियो इस केस की बड़ी कड़ी बनता जा रहा है, जिससे साफ होता है कि हत्या के बाद भी राज कुशवाह बेहद चालाकी से पूरे परिवार को धोखा देता रहा.

    ऐसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी
    राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने वाले राज कुशवाह को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि राज कुशवाह और सोनम रघुवंशी के बीच रिश्ते की शुरुआत सोनम के पिता की फैक्ट्री से हुई थी. सोनम के पिता की एक छोटी प्लाईवुड फैक्ट्री है. राज कुशवाह इसी फैक्ट्री में बतौर कर्मचारी काम करता था. सोनम अक्सर अपने पिता की फैक्ट्री में दफ्तर के काम के लिए जाती थी. वहीं पर सोनम और राज कुशवाह की जान-पहचान बढ़ी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया.

    राज ने फोन पर की डील
    खास बात यह है कि राज कुशवाह उम्र में सोनम से करीब 5 साल छोटा है, इसके बावजूद दोनों का रिश्ता गहराता चला गया. अब इसी प्रेम संबंध ने एक जघन्य हत्या की साजिश का रूप ले लिया. पुलिस के अनुसार, राज कुशवाह ने सोनम के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की पूरी योजना तैयार की और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को शिलांग बुलाया गया. राज भले ही खुद शिलांग नहीं गया, लेकिन वह लगातार फोन के जरिए सोनम और हत्यारों को निर्देश देता रहा. फिलहाल, सोनम को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर गाजीपुर से शिलांग ले जा रही है.



    Source link

    Latest articles

    Caity Baser Steps Into Her Power: How the Singer-Songwriter Made Her Boldest Music Yet

    A yellow-browed sparrowbird gently swoops into Caity Baser’s peripheral vision, perching on a...

    Realme 15 Pro vs OnePlus Nord 5: Full comparison and every difference that you wanted to know

    The Realme 15 Pro has officially arrived in India, entering the crowded mid-range...

    More like this