More
    HomeHomeICC Hall of Fame 2025: महेंद्र सिंह धोनी की आईसीसी हॉल ऑफ...

    ICC Hall of Fame 2025: महेंद्र सिंह धोनी की आईसीसी हॉल ऑफ फेम में हुई एंट्री, कप्तानी में भारत को बनाया है चैम्पियन

    Published on

    spot_img


    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार को लंदन में हुए एक समारोह के दौरान आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. धोनी को आईसीसी द्वारा 115 खिलाड़ियों की सूची में सात नए खिलाड़ियों (पांच पुरुष और दो महिला) में शामिल किया गया. वह आईसीसी द्वारा सम्मानित होने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी (पुरुष खिलाड़ियों में नौवें) हैं.

    धोनी ने 2004 में भारत के लिए पदार्पण किया था और 2007 में पहले आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी संभाली थी, जहां भारत ने खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद 2011 में 50 ओवर का विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय टीम को सफलता दिलाई. धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2009 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बनी थी.

    धोनी ने अपने करियर में 350 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक भी लगाए. इसके अलावा धोनी ने 90 टेस्ट खेले और इस प्रारूप में 38 के औसत से 4876 रन बनाए, जिसमें छह शतक और विकेटकीपर के तौर पर लगभग 300 शिकार भी शामिल हैं. वहीं, धोनी ने 98 टी20 मैच खेले हैं. इसमें धोनी के नाम 1617 रन हैं. इस फॉर्मेट में धोनी ने 2 अर्धशतक लगाए हैं.

    उन्होंने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और अगस्त 2020 में संन्यास की घोषणा की. आईसीसी के अनुसार, “हॉल ऑफ फेम का उद्देश्य खेल में महान योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित करना और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना है.”

    इन दिग्गजों को भी मिली जगह

    सोमवार 9 जून को हुए इस इवेंट में धोनी के अलावा अलग-अलग देशों से 6 अन्य दिग्गजों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रेम स्मिथ, साउथ अफ्रीका के ही दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार स्पिनर डेनियन वेट्टोरी, पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान सना मीर को भी शामिल किया गया.

    हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी

    भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ समेत कई महान खिलाड़ियों को बीते सालों में ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाता रहा है. धोनी ये सम्मान पाने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले इन 10 खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है- कपिल देव (2009), सुनील गावस्कर (2009), बिशन सिंह बेदी (2009), अनिल कुंबले (2015), राहुल द्रविड़ (2018), सचिन तेंदुलकर (2019), वीनू मांकड़ (2021), डायना इडुलजी (2023), वीरेंद्र सहवाग (2023) और नीतू डेविड (2024).

    यह भी पढ़ें: India Tour of England 2025: जो धोनी-कोहली ना कर सके, वो कैप्टन गिल कर पाएंगे…? 18 साल से भारत का इंग्लैंड में हाथ खाली, गंभीर की भी अग्न‍िपरीक्षा

    धोनी ने भारतीय क्रिकेट को बदलकर रख दिया

    एमएस धोनी ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में कुल 538 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 17,266 रन बनाए और 829 शिकार किए.  धोनी का वनडे डेब्यू 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था, जिसमें वह रन आउट होकर खाता भी नहीं खोल पाए थे. लेकिन 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापट्टनम में उन्होंने 123 गेंदों पर 148 रन ठोककर अपनी दस्तक दर्ज करा दी.

    इसी साल अक्टूबर में उन्होंने जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदों में 183* रन ठोककर सबको चौंका दिया. यह आज भी वनडे में विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

    2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को कप्तानी सौंपी गई. भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता. धोनी ने एक नई युवा टीम के साथ कमाल कर दिखाया, जिसमें रोहित शर्मा, आरपी सिंह, रॉबिन उथप्पा जैसे कई युवा चेहरे थे.

    इसके बाद धोनी की कप्तानी में भारत ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल और 2016 का सेमीफाइनल भी खेला. उनकी कप्तानी में भारत ने वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों में भी बेहतरीन सफलता हासिल की.

    सिर्फ सीमित ओवरों में ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी धोनी ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. दिसंबर 2009 में उनकी कप्तानी में भारत पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बना. धोनी का बल्लेबाज़ी अंदाज़ टेस्ट में भी अलग ही था – आक्रमक और बेबाक.

    पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 153 गेंदों पर 148 रन और इंग्लैंड के लॉर्ड्स में 76* रनों की जुझारू पारी ने उनकी क्षमता को साबित किया. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रन की पारी तो यादगार रही. धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. लेकिन उनका योगदान भारतीय क्रिकेट में हमेशा याद रहेगा.



    Source link

    Latest articles

    A Street Style Guide to Dressing for a Copenhagen Summer

    Whether you’re heading to Copenhagen for Fashion Week or vacation, the ’fit formula...

    OnePlus 13R, 13 to get massive discount in Amazon Freedom sale

    OnePlus R to get massive discount in Amazon Freedom...

    Julian Schnabel to Receive Venice Festival’s Cartier Glory to the Filmmaker Award

    American artist and director Julian Schnabel (At Eternity’s Gate, The Diving Bell and the...

    More like this

    A Street Style Guide to Dressing for a Copenhagen Summer

    Whether you’re heading to Copenhagen for Fashion Week or vacation, the ’fit formula...

    OnePlus 13R, 13 to get massive discount in Amazon Freedom sale

    OnePlus R to get massive discount in Amazon Freedom...