More
    HomeHomeमेघालय राजा हत्याकांड: किसने रची साजिश, कौन था मास्टरमाइंड और किसने ली...

    मेघालय राजा हत्याकांड: किसने रची साजिश, कौन था मास्टरमाइंड और किसने ली सुपारी… पहली बार ‘कातिलों’ के चेहरों से उठा नकाब

    Published on

    spot_img


    मेघालय में इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी हत्याकांड के मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाह और सुपारी किलर्स आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर की पहली बार तस्वीरें सामने आई हैं. मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लिया है, जबकि चार अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

    पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. राज कुशवाह, जो सोनम से पांच साल छोटा है, इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है.

    राज सोनम के पिता की इंदौर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था, जहां दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. इस साजिश को अंजाम देने के लिए राज ने तीन सुपारी किलर्स आनंद, आकाश और विक्की ठाकुर को हायर किया.

    मेघालय डीजीपी आई. नोंगरांग ने बताया कि सोनम ने शादी से पहले ही राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या का प्लान बना लिया था. बीते माह 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी और नौ दिन बाद 20 मई को वे हनीमून के लिए शिलांग गए.

    सोनम और राजा के विवाह के दौरान की तस्वीर

    23 मई को नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे से चेकआउट करने के बाद राजा की हत्या कर उनका शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में फेंक दिया गया. 2 जून को शव बरामद हुआ, जबकि सोनम आज यानी 9 जून को गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली.

    पुलिस के अनुसार, प्रेमी राज कुशवाह लगातार सोनम के संपर्क में था और साजिश के हिसाब से आगे बढ़ रहा था.  मेघालय में मावलखियात के एक टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी के बयान ने पुलिस को अहम सुराग दिया, जिसमें उसने बताया कि उसने राजा और सोनम के साथ तीन अन्य पुरुषों को देखा था. तीनों हिंदी में बात कर रहे थे, इसलिए ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया, यहीं से पुलिस जांच में अहम सबूत मिला. 

    सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाने के लिए पुलिस गाजीपुर पहुंच रही है. सोनम के परिजनों ने मेघालय पुलिस के दावों को खारिज करते हुए CBI जांच की मांग की है, लेकिन राजा के भाई विपिन ने कहा, ”राज कुशवाह का नाम सामने आने से लगता है कि मेघालय पुलिस सच बोल रही है.”



    Source link

    Latest articles

    YouTube follows Netflix: Password sharing now banned outside your household

    Seems like YouTube is taking the Netflix way. The video-sharing platform is reportedly...

    ‘Memphis to the Mountain’ Doc From ‘Liar Liar’ Filmmaker Tom Shadyac Lands at Hulu, Disney+ (Exclusive)

    Filmmaker Tom Shadyac, known for such comedy films as Liar Liar and Bruce...

    More like this

    YouTube follows Netflix: Password sharing now banned outside your household

    Seems like YouTube is taking the Netflix way. The video-sharing platform is reportedly...