More
    HomeHomeIND vs ENG: टीम चुनने में भारतीय सेलेक्टर्स से हुई 'गंभीर' गलती!...

    IND vs ENG: टीम चुनने में भारतीय सेलेक्टर्स से हुई ‘गंभीर’ गलती! इंग्लैंड में धूम मचा रहा ये खब्बू गेंदबाज

    Published on

    spot_img


    20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच मुकाबला जारी है. इस मैच में खलील अहमद शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज  खलील अहमद ने 4 विकेट झटके. उनकी ये गेंदबाजी देख अब 20 जून से शुरू हो रही सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रशंसकों को लग रहा है की कहीं खलील अहमद को टीम में शामिल नहीं करके भारतीय सेलेक्टर्स ने कोई गलती तो नहीं कर दी.

    खबर लिखे जाने तक खलील ने 19 ओवर के अपने स्पेल में 1 मेडेन के साथ केवल 70 रन खर्च करके 4 विकेट झटके. इसके दम पर इंग्लैंड लॉयंस की बल्लेबाजी पहली पारी में ध्वस्त हो गई. बता दें कि खलील ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए भी शानदार गेंदबाजी की थी. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कई बड़े बल्लेबाजों को आउट किया था.

    इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट कोहली से मिला ये ‘गुरुमंत्र’, साई सुदर्शन ने किया खुलासा

    इंग्लैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड 

    इंग्लैंड की धरती पर भारत की जीत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अब तक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इनमें से भारत को सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 22 मैच ड्रॉ रहे. महेंद्र सिंह धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर खराब रिकॉर्ड रहा. 9 टेस्ट मैचों में भारत को एक ही जीत मिली, जबकि इंग्लिश टीम को 7 में जीत मिली. एक मैच ड्रॉ रहा.

    जानें 5 मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फ‍िर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है.
     



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Consumer and auto stocks in focus as GST bonanza lights up Dalal Street

    Auto sector and the fast-moving consumer goods sector (FMCG) stocks rallied in early...