More
    HomeHomeHousefull 5 Box Office Day 2: अक्षय की 'किलर कॉमेडी' ने मचाया...

    Housefull 5 Box Office Day 2: अक्षय की ‘किलर कॉमेडी’ ने मचाया धमाल, 2 दिन में 50 करोड़ के पार कमाई!

    Published on

    spot_img


    फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ फैंस की सबसे फेवरेट कॉमेडी फिल्म सीरीज में से एक है. उनकी ये फ्रेंचाइजी बॉलीवुड में सबसे सक्सेसफुल रही है, जिसका फायदा अब इसके पांचवे पार्ट यानी ‘हाउसफुल 5’ को भी मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही है.

    दूसरे दिन भी चला ‘हाउसफुल 5’ का जादू 

    साजिद नाडियाडवाला ने ‘हाउसफुल 5’ को हर मायने में बड़ा बनाया है. सबसे पहले उन्होंने फिल्म में करीब 18 टॉप एक्टर्स को कास्ट किया. इसके बाद उन्होंने पूरी फिल्म को एक क्रूज शिप पर शूट किया. फिर कॉमेडी के साथ एक मिस्ट्री किलर का सस्पेंस भी डाला जिससे इसे देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई. ‘हाउफुल 5’ को पहले दिन इसकी फ्रेंचाइजी वैल्यू का खूब फायदा मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. 

    ‘हाउफुल 5’ से अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस स्ट्रगल भी कम हुआ. उन्होंने करीब 4 सालों के बाद बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दी. अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. अक्षय की मल्टी स्टारर फिल्म को ईद की छुट्टी का फायदा मिला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउफुल 5’ ने शनिवार को करीब 30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. फिल्म का टोटल कलेक्शन दो दिनों में 54 करोड़ पहुंच चुका है. हालांकि ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं. 

    सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म बनेगी ‘हाउसफुल 5’?

    ‘हाउसफुल 5’ का दो दिनों का कलेक्शन काफी शानदार है. जिस हिसाब से फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे थे, उससे ये उम्मीद थी कि थिएटर्स में ऑडियंस फिल्म देखने नहीं पहुंचेगी. मगर शायद इस फ्रेंचाइजी के ‘डाई हार्ट’ फैंस इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहते. ‘हाउसफुल 5’ सिर्फ दो दिनों में 54 करोड़ रुपये कमा चुकी है. हालांकि ये फिल्म अजय देवगन स्टारर ‘गोलमाल अगेन’ के दो दिन के कलेक्शन को मात नहीं दे पाई. 

    ‘गोलमाल अगेन’ ने मजह दो दिनों में 58.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘गोलमाल’ सीरीज भी ‘हाउसफुल’ सीरीज जितनी पॉपुलर है और अपने हर पार्ट से ऑडियंस को एंटरटेन करती आई है. लेकिन ‘हाउसफुल’ सीरीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सभी से बेहतर रहा है. अब ‘हाउसफुल 5’ भी उसी राह पर है. अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे चलती है, तो ये बहुत जल्द अपनी पिछली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के नेट कलेक्शन के करीब भी पहुंच सकती है. 



    Source link

    Latest articles

    iPhone 15 price drops to lowest

    iPhone price drops to lowest Source link

    After Ladakh group, Kargil bloc quits talks, sets conditions | India News – The Times of India

    SRINAGAR: Kargil Democratic Alliance (KDA) joined Apex Body Leh (ABL) in...

    More like this

    iPhone 15 price drops to lowest

    iPhone price drops to lowest Source link