More
    HomeHomeGold Rate: हफ्तेभर में इतना बदला गोल्ड रेट, खरीदने से पहले जान...

    Gold Rate: हफ्तेभर में इतना बदला गोल्ड रेट, खरीदने से पहले जान लें 10 ग्राम सोने का भाव

    Published on

    spot_img


    सोने की कीमतों (Gold Rate) में एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिल रहा है और बीते सप्ताह पीली धातु के भाव में बड़ा बदलाव आया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू मार्केट तक में सोना महंगा हुआ है, लेकिन अच्छी बात ये है कि अभी भी ये अपने ऑल टाइम हाई लेवल से सस्ता मिल रहा है. एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 30 मई से 6 जून के बीच करीब 1200 रुपये के आस-पास बढ़ा है. 

    MCX पर ये Gold Rate
    सबसे पहले बताते हैं एमसीएक्स पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले सोने की कीमतों में आए चेंज के बारे में, तो 30 मई 2025 (शुक्रवार) को 10 ग्राम सोने की कीमत यहां 95,875 रुपये थी, जो कि 6 जून (शुक्रवार) को बढ़कर 97,051 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. इस हिसाब से देखें, तो वायदा कारोबार में Gold Price 1176 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गया है. हालांकि, MCX पर गोल्ड के ऑल टाइम हाई लेवल से तुलना करें, तो अभी भी ये काफी सस्ता मिल रहा है. अप्रैल महीने में सोने का भाव 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. 

    घरेलू मार्केट में इतना बदलाव
    अब बताते हैं घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में बीते एक सप्ताह में आए बदलाव के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, 30 मई को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का रेट 95,355 रुपये प्रति 10 ग्राम था और बीते शुक्रवार यानी 6 जून को घरेलू बाजार में इस कैटेगरी के 10 ग्राम सोने का भाव 97,150 रुपये पर पहुंच गया. कैलकुलेशन करें, तो पांच कारोबारी दिनों में 24 Karat Gold Price 1795 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. 

    अलग-अलग कैटेगरी में गोल्ड का लेटेस्ट रेट

    क्वालिटी दाम (प्रति 10 ग्राम)
    24 कैरेट गोल्ड 97,150 रुपये/10 ग्राम
    22 कैरेट गोल्ड 94,810 रुपये/10 ग्राम
    20 कैरेट गोल्ड 86,460 रुपये/10 ग्राम
    18 कैरेट गोल्ड 78,690 रुपये/10 ग्राम
    14 कैरेट गोल्ड 62,660 रुपये/10 ग्राम

    गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए जाते हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होता है.

    मिस्ड कॉल से चेक करें Gold-Silver प्राइस
    गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

    Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें
    बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.



    Source link

    Latest articles

    From Gigi Hadid to Emily Ratajkowski, Celebs Are Obsessed With Red Sneakers

    We are always on the lookout for the next biggest sneaker trend, and...

    रजनीकांत ने ‘कुली’ एक्टर सौबिन शाहिर को किया बॉडीशेम, नाराज हुए यूजर्स, बोले- ये गलत

    मलयालम सिनेमा के जाने माने एक्टर सौबिन शाहिर अपने बड़े तमिल डेब्यू के...

    Mia Tindall cheers on mum Zara at Hartpury, and her love of horses is clear – Times of India

    Credit: AL123/Splash News & Max Mumby/Indigo/Getty Images Zara Tindall spent the weekend...

    More like this

    From Gigi Hadid to Emily Ratajkowski, Celebs Are Obsessed With Red Sneakers

    We are always on the lookout for the next biggest sneaker trend, and...

    रजनीकांत ने ‘कुली’ एक्टर सौबिन शाहिर को किया बॉडीशेम, नाराज हुए यूजर्स, बोले- ये गलत

    मलयालम सिनेमा के जाने माने एक्टर सौबिन शाहिर अपने बड़े तमिल डेब्यू के...