More
    HomeHome'जनता फैसला करे कि बिहार में चिराग कहां से चुनाव लड़े...', आरा...

    ‘जनता फैसला करे कि बिहार में चिराग कहां से चुनाव लड़े…’, आरा पहुंचे चिराग पासवान के सख्त तेवर

    Published on

    spot_img


    बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे चिराग पासवान आज आरा पहुंचकर आजतक से खास बातचीत में कहा कि वे नव संकल्प के साथ नए बिहार के निर्माण की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने शाहाबाद क्षेत्र को चुना और कहा कि इस विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी इतिहास रचने जा रही है. चिराग पासवान ने कहा कि वह भी बिहार से चुनाव लड़ेंगे और वह कहां से लड़ेंगे इसका फैसला जनता करेगी.

    चिराग ने कहा कि NDA ने हमेशा दलितों और समाज के कमजोर तबकों के लिए काम किया है. उन्होंने याद दिलाया कि उनकी सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया और कभी कर्पूरी ठाकुर को भी उचित सम्मान मिला.

    यह भी पढ़ें: चिराग पासवान के पास बिहार में मौका तो है, लेकिन बीजेपी को भरोसा हो तब तो?

    चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि वे जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबको सम्मान देने वाला बताया जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का योगदान बिहार के विकास में अहम है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कुछ लोग बिहार में सत्ता वापसी का सपना देख रहे हैं तो उसे भूल जाएं.

    प्रवासियों को लेकर चिराग पासवान क्या बोले?

    प्रवासी बिहारियों को लेकर चिराग ने अपनी चिंता जताई और कहा कि उनका सपना है कि किसी बिहारी छात्र को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. यह उनकी “बिहार फर्स्ट” की सोच है. उन्होंने कहा कि इस सोच को खत्म करने के लिए कुछ साजिशें रची गईं, परिवार और पार्टी तोड़ी गईं, लेकिन लोग भूल जाते हैं कि चिराग पासवान शेर का बेटा है, न तो वह टूटेंगे और न झुकेंगे. उन्होंने कहा, “जबतक उनका नामोनिशान मिटा नहीं दूंगा, तब तक रुकूंगा नहीं.”

    सत्ता नहीं, बिहारी मायने रखता है- चिराग

    चिराग ने कहा कि उनके लिए पद या सत्ता कोई मायने नहीं रखती बल्कि केवल बिहारी मायने रखते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने उनकी विधायकी चुनाव लड़ने के लिए चुना है और उनका गठबंधन सिर्फ बिहार के लोगों के साथ है. उन्होंने साफ कहा कि वे बिहार से चुनाव लड़ेंगे.

    यह भी पढ़ें: ‘वोट कटुआ’ से लेकर किंगमेकर तक… बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान की वापसी से एनडीए में बेचैनी

    खुद भी लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव

    चिराग पासवान ने घोषणा की कि वे बिहार की 243 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे और वह भी चुनाव लड़ेंगे. और बिहार को नंबर एक प्रदेश बनाने का सपना देख रहे हैं. युवाओं से उन्होंने चिराग पासवान बनने की अपील की. उनके समर्थन में युवाओं का जोश और नारेबाजी भी देखने को मिली. चिराग ने कहा, “मैं जिस लक्ष्य के साथ चला हूं, मैं आपके साथ के बिना कुछ नहीं कर सकता.” 



    Source link

    Latest articles

    More like this