More
    HomeHomeगिरफ्तारी से बचने के लिए 5वें फ्लोर पर चढ़ा अपराधी, कूदने की...

    गिरफ्तारी से बचने के लिए 5वें फ्लोर पर चढ़ा अपराधी, कूदने की धमकी देने के बाद करने लगा लाइव स्ट्रीमिंग

    Published on

    spot_img


    अहमदाबाद में एक नाटकीय गिरफ्तारी हुई. यहां एक वांछित अपराधी पांचवीं मंजिल पर चढ़कर पुलिस से बचने की कोशिश की और कूदने की धमकी दी. अभिषेक उर्फ ​​’शूटर’ के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने सोशल मीडिया पर घटना का लाइवस्ट्रीम भी किया और पुलिस से पीछे हटने की मांग की. इस पूरी घटना का एक पुलिस अधिकारी ने वीडियो भी बना लिया.

    पुलिस अधिकारी द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अभिषेक कह रहा है कि वह आत्मसमर्पण करने के बजाय कूदकर जान दे देगा. बताया जाता है कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को शिवम आवास में अभिषेक के अपने घर पर मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची. हालांकि, पुलिस टीम को देखते हुए उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और खोलने से इनकार कर दिया.

    यह भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में चाकू की नोंक पर नाबालिग लड़की से बलात्कार, 6 साल बाद अपराधी को 20 साल की सजा

    इसके बाद उसने रसोई की खिड़की से भागने का प्रयास किया और एक बिल्डिंग के खिड़की के छज्जे पर खड़ा हो गया. यह नजारा देखकर नीचे भीड़ भी जमा हो गई. स्थिति को भापते हुए पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया और मौके पर पहुंची टीम ने उसे बचा लिया. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. 

    वहीं, पुलिस ने जब आरोपी अभिषेक के घर का दरवाजा खोला तो वह 5वीं मंजिल के किनारे पर अनिश्चित रूप से खड़ा था और अपने मोबाइल फ़ोन के ज़रिए सोशल मीडिया पर घटना का लाइवस्ट्रीम कर रहा था. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक अलग वीडियो में, जब अधिकारी अभिषेक को आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे, तो उसे यह कहते हुए सुना गया, “मुझे पता है कि आप मेरे साथ कैसा व्यवहार करेंगे. इससे अच्छा है कि आत्मसमर्पण करने के बजाय मैं मर जाऊं.” 

    गिरफ्तारी के बाद अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अजीत राजियान ने कहा, “अभिषेक, जिसे शूटर संजय सिंह तोमर के नाम से भी जाना जाता है, अहमदाबाद के पूर्वी जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज कई अपराधों में शामिल एक वांछित अपराधी रहा है. वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था. शहर की अपराध शाखा की कई टीमें सक्रिय रूप से उसका पता लगा रही थीं. शनिवार को सूचना से शिवम आवास के एक्स विंग के फ्लैट नंबर 505 में उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई.”
     



    Source link

    Latest articles

    बहन ने जिस चाकू से काटा बर्थडे केक, भाई ने उसी से युवक की कर दी हत्या… बोला- बहन से कहता था तुम्हें गहनों...

    मध्यप्रदेश के गुना में एक मजदूर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई....

    बप्पा की 4 प्रिय राशियों, गणेश उत्सव शुरू होते ही इन राशियों का आएगा सुनहरा समय

    भगवान गणेश वैसे तो सभी भक्तों पर कृपा बरसाते हैं, लेकिन ज्योतिष के...

    ‘Several countries’: Iran says it has built weapon factories abroad; missile development ‘a priority’ says defence minister – Times of India

    Image: X@/iranmilitaryeng Iran’s defence minister, Aziz Nasirzadeh, has said in a televised...

    More like this

    बहन ने जिस चाकू से काटा बर्थडे केक, भाई ने उसी से युवक की कर दी हत्या… बोला- बहन से कहता था तुम्हें गहनों...

    मध्यप्रदेश के गुना में एक मजदूर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई....

    बप्पा की 4 प्रिय राशियों, गणेश उत्सव शुरू होते ही इन राशियों का आएगा सुनहरा समय

    भगवान गणेश वैसे तो सभी भक्तों पर कृपा बरसाते हैं, लेकिन ज्योतिष के...