More
    HomeHomeShreyas Iyer, Team India: श्रेयस अय्यर को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का इनाम......

    Shreyas Iyer, Team India: श्रेयस अय्यर को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का इनाम… टी20 टीम में एंट्री तय, कैप्टेंसी की भी रेस में!

    Published on

    spot_img


    श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि फाइनल में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 6 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. श्रेयस अपनी कप्तानी में टीम को खिताब नहीं जिता पाए, लेकिन उन्होंने जो खेल दिखाया उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है.

    श्रेयस अय्यर की होगी टी20 टीम में वापसी!

    श्रेयस अय्यर कप्तानी में तो छाए ही, उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया. श्रेयस ने आईपीएल 2025 में कुल 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले. श्रेयस अय्यर ऐसे पहले कप्तान बने, जिन्होंने अपनी कप्तानी में तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया. श्रेयस ने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स की भी फाइनल (साल 2020) में एंट्री कराई थी. केकेआर को तो उन्होंने साल 2024 में चैम्पियन भी बनाया था.

    श्रेयस अय्यर, फोटो: BCCI

    इंडियन प्रीमियर लीग के हालिया सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद के बाद अब श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. श्रेयस ने दिसंबर 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन अब यह बदलने वाला है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मद्देनजर भारतीय टी20I सेटअप में वापसी कर सकते हैं

    बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘श्रेयस अय्यर अभी सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस आईपीएल के बाद हम उन्हें टी20 इंटरनेशनल और यहां तक ​​कि टेस्ट मैचों से भी बाहर नहीं रख सकते.’

    कप्तानी की भी रेस में श्रेयस

    सूत्र ने ये भी बताया कि श्रेयस अय्यर आधिकारिक तौर पर कप्तानी की रेस में भी शामिल हो गए हैं. श्रेयस को वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. सूत्र ने कहा, ‘इसके अलावा, वह अब आधिकारिक रूप से व्हाइट बॉल कैप्टेंसी की रेस में भी शामिल हो गए हैं’

    वनडे क्रिकेट में तो श्रेयस अय्यर बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं.  कुछ समय पहले जब भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता था, तो उसमें श्रेयस की अहम भूमिका रही थी. श्रेयस ने उस टूर्नामेंट में 5 मैच खेलकर 243 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. श्रेयस ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी धमाल मचाया था. तब उन्होंने 11 पारियों में 66.25 के एवरेज 530 रन जड़े थे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे थे. हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस को टेस्ट क्रिकेट में कमबैक का मौक नहीं मिल रहा है. श्रेयस आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भी टेस्ट टीम में सेलेक्ट नहीं किए गए हैं.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    ‘Big Bang Theory’ Spinoff ‘Stuart Fails to Save the Universe’ a Go at HBO Max

    In keeping with the scientific concept that is its namesake, the universe of...