More
    HomeHomeDelhi Crime: पुरानी रंजिश में 2 बहनों पर जानलेवा हमला, गोलीबारी के...

    Delhi Crime: पुरानी रंजिश में 2 बहनों पर जानलेवा हमला, गोलीबारी के आरोप में 3 शूटर गिरफ्तार

    Published on

    spot_img


    दिल्ली के द्वारका के सेक्टर सात में दो बहनों पर जानलेवा हमला करने और गोलीबारी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की टीम ने 1300 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों की पहचान रवि (22), हितेश (22) और आशीष (31) के रूप में हुई है. तीनों दोस्त हैं. उन्होंने एक पूर्व गोलीबारी की घटना का बदला लेने के लिए पीड़ितों पर गोली चलाई थी.

    जानकारी के मुताबिक, 1 जून की दोपहर द्वारका सेक्टर-7 में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो बहनों पर तीन युवकों ने अचानक गोलियां बरसा दीं. भीड़भाड़ वाली सड़क पर गोलियों की आवाज सुन हर कोई सहम गया. हमलावरों में से एक रवि, पीड़िता के भाई अमन उर्फ रज्जी से पुरानी रंजिश निकालने आया था, लेकिन उसकी बहनें निशाना बन गईं. तीनों आरोपी गोलीबारी की घटना का बदला लेना चाहते थे. 

    पुलिस के मुताबिक, रवि ने तीन महीने पहले अमन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अब उसी कड़वाहट को लेकर वो बहनों पर हमला करने पहुंचा. फायरिंग के दौरान एक बहन गोली लगने से घायल हो गई. लेकिन किस्मत से स्थानीय लोगों की सूझबूझ ने एक आरोपी आशीष को उसी वक्त धर दबोचा. बाकी हमलावर मौके से फरार हो गए. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

    पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. तकनीकी निगरानी से पता चला है कि रवि केवल ऐप के जरिए और रैंडम हॉटस्पॉट नेटवर्क का इस्तेमाल कर संवाद कर रहा था. उसका अंतिम लोकेशन हिमाचल प्रदेश के मनाली में पाया गया. पुलिस की एक टीम मनाली भेजी गई थी.

    वहां उन्होंने आरोपियों की पहचान की और उनका पता लगाया. इसी बीच रवि और हितेश दिल्ली वापस जाने वाली बस में सवार हो गए. पुलिस टीम ने हरियाणा के मुरथल में बस को रोका और दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान रवि ने अवैध पिस्तौल से महिला पर गोली चलाने की बात कबूल कर ली है. उस तमंचे को बाद में उत्तर प्रदेश के बागपत में उसके एक दोस्त के घर से बरामद किया गया है.

    पुलिस अभी भी फरार चौथे आरोपी मोनू की तलाश कर रही है. रवि पर हत्या के प्रयास सहित तीन अन्य आपराधिक मामलों में भी संलिप्तता है. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है. बताते चलें कि एक नए घटनाक्रम में दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 16 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा गया है. उनके पास से हथियार भी जब्त किया गया है.

    एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक 14 और 15 वर्षीय दोनों आरोपियों को गुरुवार को पकड़ा गया. उनके कब्जे से हत्या का हथियार, चाकू बरामद किया गया. पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने बताया कि 2 जून को तलीवालान बस्ती में दुर्गा मंदिर के पास एक बेहोश और खून से लथपथ लड़के के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को आरएमएल अस्पताल पहुंचाया. 

    वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि वह और पीड़ित घर लौट रहे थे, तभी दो अज्ञात लड़के अचानक पीछे से आए और 16 वर्षीय लड़के पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद से मौके से भाग गए. पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपी नाबालिगों को जीवन माला अस्पताल के पास से पकड़ा गया.



    Source link

    Latest articles

    Aryan Khan visits dubbing studio with heavy security ahead of The Bads of Bollywood

    Aryan Khan, son of Shah Rukh Khan, was clicked arriving at a dubbing...

    Is It Ever Possible to Tan Responsibly?

    Dermatologists tell you how to safely spend time in the sun—and yes, that...

    More like this