More
    HomeHome'हम हर चीज पर नजर रखेंगे', Elon Musk के सरकारी ठेकों और...

    ‘हम हर चीज पर नजर रखेंगे’, Elon Musk के सरकारी ठेकों और सब्सिडी पर बोले ट्रंप

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि वे एलन मस्क की कंपनियों को मिली सरकारी सब्सिडी और ठेकों की समीक्षा कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि कोई भी फैसला निष्पक्षता के आधार पर ही लिया जाएगा. चाहे वह मस्क को लेकर हो या देश को लेकर. ट्रंप ने एयर फोर्स वन में न्यू जर्सी जाते वक्त पत्रकारों से कहा कि मैं हर चीज़ को देखता हूं. उसके पास बहुत पैसा है, उसे बहुत सब्सिडी मिलती है. हम उसे देखेंगे, लेकिन तभी जब यह दोनों के लिए उचित हो.

    दरअसल, एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और टेस्ला अमेरिका की कई सरकारी योजनाओं में शामिल हैं, जैसे नासा मिशन, डिफेंस प्रोजेक्ट्स, इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्साहन और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम. 

    ट्रंप ने सीधे मस्क से किसी बातचीत से इनकार किया और कहा कि नहीं, मेरी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है, किसी ने ग़लती से ऐसा कहा होगा.

    रॉयटर्स के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि क्या वह टेस्ला को अपने आधिकारिक परिवहन या नीति में शामिल रखेंगे, तो उन्होंने कहा कि मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है. मैं चाहता हूं कि वह टेस्ला के साथ अच्छा करें. हालांकि व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप उस लाल रंग की टेस्ला मॉडल-S को हटा सकते हैं, जिसे उन्होंने मार्च में खरीदा था और व्हाइट हाउस के लॉन पर प्रदर्शित किया था.

    ये भी पढ़ें- प्राइवेट आइलैंड, ‘लोलिता एक्सप्रेस’ और ट्रंप-जेफरी की पार्टियां… क्या है क्लासिफाइड एपस्टीन फाइल्स जिसकी ओर मस्क ने किया इशारा!
     
    ‘मैं एलॉन के बारे में नहीं सोच रहा’

    मस्क की कंपनियों पर पहले की किसी जांच को फिर से खोलने के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कोई जांच हुई थी, लेकिन अगर हुई थी तो उन्हें खुद बताना चाहिए. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. ट्रंप ने मस्क पर कोई सीधा हमला नहीं किया, बल्कि कहा कि उनका ध्यान इस समय अंतरराष्ट्रीय मामलों पर है, उन्होंने कहा कि मैं चीन, रूस, ईरान पर काम करने में व्यस्त हूं, मैं एलॉन के बारे में नहीं सोच रहा. मैं बस उसे शुभकामनाएं देता हूं.

    मेरे ज़्यादा आलोचक नहीं: ट्रंप

    जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या अमेरिका मस्क की डिफेंस और स्पेस में भागीदारी के बिना काम कर सकता है, तो ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि हां, ज़रूर… अमेरिका लगभग किसी के बिना काम कर सकता है सिवाय मेरे. ट्रंप ने ये भी दावा किया कि उनके कानूनों को लेकर समर्थन बढ़ा है, साथ ही कहा कि मेरे ज़्यादा आलोचक नहीं हैं. पिछले 24 घंटे में समर्थन और मजबूत हुआ है.

    ये भी पढ़ें- ट्रंप ने एलॉन मस्क को कहा ‘बेचारा’, अब इसी साल खरीदी Tesla कार भी बेचेंगे!
     
    ट्रंप ने दी मस्क को खुली धमकी

    बता दें कि एक दिन पहले ही ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को मिली सरकारी सब्सिडी और ठेकों को खत्म करने की धमकी दी थी, जिससे दोनों के बीच विवाद और गहरा गया था. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि हमारे बजट में अरबों डॉलर बचाने का सबसे आसान तरीका है एलॉन की सब्सिडी और ठेकों को खत्म करना. मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि बाइडेन ने ये क्यों नहीं किया.



    Source link

    Latest articles

    Kashmir man who provided logistical support to Pahalgam terrorists arrested

    Kashmir man who provided logistical support to Pahalgam terrorists arrested Source...

    MSNBC, Fox News & CNN Ratings Revealed After Charlie Kirk Shooting

    The latest cable news network ratings showed significant gains across the board as...

    More like this