More
    HomeHomeट्रंप और मस्क में छिड़ी जुबानी जंग! अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मैं उनसे...

    ट्रंप और मस्क में छिड़ी जुबानी जंग! अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मैं उनसे निराश हूं, टेस्ला CEO ने कहा- मेरे बिना आप जीत ना पाते

    Published on

    spot_img


    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की एलन मस्क द्वारा तीखी आलोचना किए जाने पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि टेस्ला के सीईओ हमेशा से बिल के प्रमुख प्रावधानों से अवगत थे- विशेष रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मैंडेट में प्रस्तावित कटौती के बारे में. ट्रंप ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैं एलन से बहुत निराश हूं. मैंने उनकी बहुत मदद की है. वह बिल के अंदरूनी कामकाज को यहां बैठे किसी भी व्यक्ति से बेहतर जानते थे. उन्हें इससे कोई समस्या नहीं थी. अचानक उन्हें समस्या हुई और समस्या तब और बढ़ गई जब उन्हें पता चला कि हम ईवी मैंडेट में कटौती करने जा रहे हैं.’

    राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क का विरोध ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की ईवी के लिए फेडरल कंज्यूमर टैक्स क्रेडिट को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की योजना से उपजा है, जो कि टेस्ला को सीधे प्रभावित करेगा. ट्रंप ने कहा, ‘देखिए, एलन और मेरे बीच बहुत अच्छे संबंध थे. मुझे नहीं पता कि आगे भी हमारे बीच अच्छे संबंध रहेंगे या नहीं. उन्होंने मेरे बारे में सबसे अच्छी बातें कहीं और उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से कुछ भी बुरा नहीं कहा. यह अगली बात होगी. लेकिन मैं बहुत निराश हूं.’ इस बिल का असर अमेरिकी शेयर बाजार में टेस्ला के स्टॉक पर भी देखा. नैस्डैक में गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 8.44% की गिरावट आई, पिछले दो-तीन दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली एलन मस्क की इस कंपनी का स्टॉक 28 डॉलर टूट चुका है. 

    यह भी पढ़ें: ‘दरवाजे की आवाज से भी लगता है डर…’, हार्वर्ड बनाम ट्रंप के बीच US में फंसे भारतीय छात्र ने सुनाई आपबीती

    एलन मस्क ने ट्रंप के दावों को बताया गलत

    मस्क ने X पर एक पोस्ट में ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर किए गए डोनाल्ड ट्रंप के दावों को गलत बताया. उन्होंने ट्रंप की टिप्पणियों के जवाब में लिखा, ‘गलत, यह विधेयक मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया और इसे रात के अंधेरे में इतनी तेजी से पारित कर दिया गया कि कांग्रेस में लगभग कोई भी इसे पढ़ भी नहीं सका.’ एक अन्य पोस्ट में मस्क ने कहा: ‘जो भी हो. बिल में ईवी/सोलर इंसेंटिव को बरकरार रखें, भले ही तेल और गैस सब्सिडी को छुआ न जाए (बहुत अनुचित!!).’

    मेरे बिना ट्रंप चुनाव नहीं जीतते: एलन मस्क

    बिल के आधिकारिक शीर्षक का संदर्भ देते हुए मस्क ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘सभ्यता के पूरे इतिहास में, ऐसा कोई कानून कभी नहीं बना जो बिग और ब्यूटीफुल दोनों हो. यह बात हर कोई जानता है! या तो आपको BIG और UGLY बिल मिलेगा या ​SLIM और BEAUTIFUL बिल। SLIM और BEAUTIFUL ही रास्ता है.’ एलन मस्क ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स सदन पर नियंत्रण कर लेते और रिपब्लिकन की सीनेट में 51-49 सीटें होतीं.’ उन्होंने ट्रंप को एहसान फरामोश बता दिया.

    यह टकराव उस रिश्ते में एक नाटकीय मोड़ को दर्शाता है जो अब तक काफी हद तक राजनीतिक रूप से जुड़ा हुआ था. मस्क, जो कभी ट्रंप के कट्टर समर्थकों में से एक थे, ने कथित तौर पर 2024 के चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने के लिए लगभग 300 बिलियन अमरीकी डालर खर्च किए थे और अब बंद हो चुके सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency) के प्रमुख के रूप में ट्रंप की व्यापक फेडरल कॉस्ट-क​टिंग पहल में प्रमुख भूमिका निभाई थी. लेकिन DOGE से हटने के बाद से, मस्क नए कानून के सबसे मुखर विरोधियों में से एक बन गए हैं.

    यह भी पढ़ें: अब ट्रंप की MAGA कैप पर ल‍िखकर कांग्रेस ने किया PM मोदी पर तंज, BJP ने किया पलटवार

    उन्होंने X पर इस बिल के विरोध में कई पोस्ट किए हैं. उन्होंने पहले भी अपनी पोस्ट में इस बात को नहीं छिपाया था. एलन मस्क ने मंगलवार को एक पोस्ट में लिखा था, ‘मुझे खेद है, लेकिन मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. इस बिग ब्यूटीफुल बिल के लिए वोट देने वालों पर शर्म आती है. आप जानते हैं कि आपने गलत किया. आप यह जानते हैं.’ 





    Source link

    Latest articles

    ‘दो मिनट में जान जाऊंगा पुतिन की नीयत’, अलास्का में होने वाली बैठक पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर...

    Peak New Jersey Achieved: The 5 Most NJ Moments of My Chemical Romance’s MetLife Stadium Show

    From covering Bon Jovi to receiving a key to their hometown, the band's...

    R&B/Hip-Hop Fresh Picks of the Week: Isaia Huron, Rakim, TA Thomas & More

    With hints of fall weather creeping into August, hip-hop and R&B’s biggest stars...

    More like this

    ‘दो मिनट में जान जाऊंगा पुतिन की नीयत’, अलास्का में होने वाली बैठक पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर...

    Peak New Jersey Achieved: The 5 Most NJ Moments of My Chemical Romance’s MetLife Stadium Show

    From covering Bon Jovi to receiving a key to their hometown, the band's...