More
    HomeHome'हादसे की जानकारी मिलते ही हमने कार्यक्रम...', बेंगलुरु भगदड़ पर आया RCB...

    ‘हादसे की जानकारी मिलते ही हमने कार्यक्रम…’, बेंगलुरु भगदड़ पर आया RCB का बयान

    Published on

    spot_img


    बेंगलुरु में बुधवार शाम को उस वक्त एक बड़ा हादसा हुआ जब आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न में शामिल होने के लिए सड़कों पर बेहिसाब भीड़ इकट्ठा हो गई. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर करीब 3 लाख लोग जमा हो गए. स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्रतिक्रिया सामने आई है.

    आरसीबी ने इस हादसे पर क्या कहा  

    आरसीबी ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा, ‘आज दोपहर टीम के इंतजार में बेंगलुरु में लोगों की भीड़ के बारे में मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से हम बहुत दुखी हैं. सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. आरसीबी दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है. स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद, हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.’

    सीएम सिद्धारमैया ने क्या कहा

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए क्रिकेट एसोसिएशन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान भी भगदड़ हुई थी. ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सीएम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ को एक ‘अप्रत्याशित हादसा’ बताया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस घटना की जानकारी देते हुए सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, ‘सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन ने विक्ट्री परेड का आयोजन किया था. किसी ने भी इस तरह के हादसे की कल्पना नहीं की थी. लेकिन 35 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम के बाहर 3-4 लाख लोगों की भीड़ जमा हो गई.’

    यह भी पढ़ें: ‘कुंभ में भी भगदड़ हुई थी…’, बोले सीएम सिद्धारमैया, बेंगलुरु हादसे के लिए क्रिकेट एसोसिएशन पर फोड़ा ठीकरा

    इस दौरान सीएम सिद्धारमैया ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. साथ ही कहा कि सभी घायलों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. सीएम ने कहा कि स्टेडियम में छोटे गेट थे. लोग गेट से घुस गए. गेट तोड़ दिए. तभी भगदड़ मच गई. किसी को उम्मीद नहीं थी.





    Source link

    Latest articles

    इस हफ्ते पितृपक्ष पर लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, भूलकर न करें ये गलतियां

    पंचांग के मुताबिक, इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा तिथि...

    More like this

    इस हफ्ते पितृपक्ष पर लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, भूलकर न करें ये गलतियां

    पंचांग के मुताबिक, इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा तिथि...