More
    HomeHome'यूक्रेनी ड्रोन अटैक का पलटवार करेगा रूस, फिलहाल शांति की उम्मीद नहीं...',...

    ‘यूक्रेनी ड्रोन अटैक का पलटवार करेगा रूस, फिलहाल शांति की उम्मीद नहीं…’, बोले ट्रंप, फोन पर 1 घंटे चली पुतिन संग बात

    Published on

    spot_img


    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लगभग एक घंटे और 15 मिनट लंबी टेलीफोन वार्ता की है. ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट के माध्यम से दी. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने यूक्रेन और रूस के बीच हाल ही के संघर्ष, विशेष रूप से यूक्रेन द्वारा रूस के एयरबेस पर किए गए हमलों सहित अन्य हमलों पर चर्चा की.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि यह बातचीत “अच्छी” रही, लेकिन यह किसी तात्कालिक शांति की ओर नहीं ले जाएगी. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें हालिया हमलों के जवाब में कार्रवाई करनी होगी.”

    यह भी पढ़ें: बढ़ती ताकत और सख्त फैसलों के कारण अमेरिका को चुभ रहा भारत… ट्रंप के कॉमर्स मिनिस्टर की ये टिप्पणी है सबूत

    ईरान के मुद्दे पर भी ट्रंप-पुतिन ने की बात

    डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि इस वार्ता में ईरान के मुद्दे पर भी बातचीत हुई, और बताया कि खासकर ईरान के परमाणु हथियारों के संबंध में निर्णायक समय कम होता जा रहा है. उन्होंने पुतिन से कहा कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिलनी चाहिए, और इस बात पर दोनों नेताओं के बीच आम सहमति बनी.

    डोनाल्ड ट्रंप ने आगे बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने सुझाव दिया कि वह ईरान से जुड़ी वार्ताओं में भाग ले सकते हैं और संभवतः इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराने में मदद कर सकते हैं. ट्रंप ने अपने विचार जाहिर किए कि ईरान इस महत्वपूर्ण मामले में निर्णय लेने में देरी कर रहा है, और जल्द ही एक स्पष्ट जवाब देना आवश्यक होगा.

    यूक्रेन में शांति स्थापित करने को लेकर लगातार चल रही वार्ताएं

    यूक्रेन में शांति स्थापित करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन पुतिन की तरफ से बकौल अमेरिका कोताही बरती जा रही है. अमेरिका पहले भी कई बार स्पष्ट कर चुका है कि पुतिन को सीजफायर के लिए सीरियस होना चाहिए.

    यह भी पढ़ें: ‘मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता…’, ट्रंप के टैक्स बिल पर फूटा Elon Musk का गुस्सा

    बीते कुछ दिनों में यूक्रेन ने रूस पर बड़े हमले किए हैं, जिसमें उसके 41 बॉम्बर्स को नष्ट किया गया है और क्रीमिया ब्रिज पर भी हमले किए गए हैं. रूस की तरफ से इन हमलों को लेकर कड़ा रुख अपनाया जा रहा है, और कहा जा रहा है कि रूस इसका सख्त जवाब देगा.



    Source link

    Latest articles

    Rufus Sewell, Louis Partridge, Fiona Shaw, Daryl McCormack Join ‘Pride and Prejudice,’ Netflix Releases First Look

    Rufus Sewell, Louis Partridge, Fiona Shaw, and Daryl McCormack are among the big...

    Fatima Sana’s sweet note for favourite co-actor and best guy Madhavan wins hearts

    Fatima Sanas sweet note for favourite coactor and best guy...

    More like this