More
    HomeHome'फ्रेंडशिप, रिजेक्शन और मर्डर कनेक्शन', 17 साल की पाकिस्तानी टिकटॉकर से किस...

    ‘फ्रेंडशिप, रिजेक्शन और मर्डर कनेक्शन’, 17 साल की पाकिस्तानी टिकटॉकर से किस बात पर नाराज हुआ 22 साल का लड़का?

    Published on

    spot_img


    ‘एक बर्बर, निर्दयी हत्यारा कानून के शिकंजे में है…’, इस्लामाबाद के आईजी पुलिस सैयद अली नासिर रिजवी ने 17 साल की प्यारी सी टिकटॉकर सना यूसुफ के हत्यारे की गिरफ्तारी की खबर सार्वजनिक की तो लोगों का गुस्सा कुछ कम हुआ. लेकिन आईजी ने इस टिकटॉकर की मर्डर की जो वजह बताई वो भी कम हैरान करने वाली नहीं थी. 

    डॉन न्यूज के अनुसार पुलिस अधिकारी सैयद अली नासिर के अनुसार सना यूसुफ को 22 साल के उन्मादी लड़के ने सामने से गोली मारी. पुलिस का दावा है कि टिकटॉकर सना यूसुफ की ओर से ‘दोस्ती’ के ऑफर ‘बार-बार इनकार’ किए जाने के बाद इस दरिंदे ने उसे गोली मारी थी. 

    पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के रिहायशी इलाके में कत्ल की इस घटना से पाकिस्तानी सिहरे हुए हैं. इस कत्ल पर पाकिस्तानी समाज में महिलाओं के अधिकारों, उनकी काम करने की आजादी पर बहस हो रही है.

    17 साल की चुलबुली लड़की अपने अर्थों में लोकल स्टार थी. टिकटॉक पर उसके 8 लाख फॉलोअर्स थे और इंस्टाग्राम पर उसे 5 लाख लोग फॉलो कर रहे थे. 

    आईजी रिजवी ने कहा कि इस लड़के ने सना से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की थी और उसे “उसने बार-बार अस्वीकार किया”. 

    पाकिस्तानी पुलिस के अनुसार अपराधी सोशल मीडिया इनफ्लुएंशर सना के साथ संपर्क स्थापित करना चाहता था और उससे “दोस्ती” करना चाहता था.

    आईजी रिजवी ने बताया कि उस व्यक्ति ने 29 मई को सना के जन्मदिन पर उससे संपर्क करने की “पूरी कोशिश की थी.” 

    “वह उसके घर पहुंचा और सात से आठ घंटे तक उससे मिलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा.”

    आईजी पुलिस सैयद अली नासिर रिजवी के अनुसार 22 साल के इस सनकी ने एक दिन और सना से मिलने के लिए 8 घंटे तक कोशिश की. लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका.

    पुलिस के अनुसार सना ने पहले फोन पर लड़के से मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह खुद मिलने पहुंचा. लेकिन इस बार भी वो रिजेक्ट कर दिया गया. 
     
    रिजवी ने जोर देकर कहा कि, “यह स्पष्ट संदेश देना आवश्यक है कि अगर हमारी कोई बहन या बेटी या युवा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन रहा है, और इसे पेशे के रूप में… शौक के रूप में और यहां तक ​​कि अपनी आजीविका के रूप में अपना रहा है तो हमें इसे प्रोत्साहित करना होगा.”

    इससे पहले गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक्स पर एक पोस्ट में इस कातिल की गिरफ्तारी की पुष्टि की.गृह मंत्री ने कहा, “यह घटना कल इस्लामाबाद में हुई, जब एक नकाबपोश आरोपी ने एक युवती की हत्या कर दी.” 

    उन्होंने आगे कहा कि संदिग्ध को दोपहर करीब 12 बजे गिरफ्तार किया गया. नकवी ने कहा कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और पिस्तौल बरामद कर लिया है, साथ ही मृतक युवती द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने हत्या की बात कबूल कर ली है.

    इस हत्या की एफआईआर में टिकटॉकर की मां ने कहा कि शाम करीब 5 बजे एक व्यक्ति अपने हाथ में पिस्तौल लेकर अचानक उनके घर में घुस आया और “मेरी बेटी को मारने के इरादे से सीधे गोली मार दी.”

    उसने आगे कहा कि सना के सीने में दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. एफआईआर में कहा गया है कि लड़की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.

    लड़की की मां ने बताया कि हत्यारा “स्मार्ट दिखने वाला, मध्यम कद काठी वाला” था और उसने काले रंग की शर्ट और पैंट पहन रखी थी. उसने दावा किया कि वह और उसकी भाभी लतीफा शाह घटना की चश्मदीद गवाह थीं और अगर वे उसे व्यक्तिगत रूप से देखें तो वे संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर सकती थीं. 

    भारत में प्रतिबंधित है टिकटॉक

    बता दें कि भारत में टिकटॉक पर 2020 में सुरक्षा और गोपनीयता चिंताओं के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया, जबकि पाकिस्तान में यह ऐप अभी भी चल रहा है. कुछ स्रोतों के अनुसार, 2023 तक पाकिस्तान में टिकटॉक के लगभग 2.52 करोड़ (25.2 मिलियन) सक्रिय यूजर थे.

     यह संख्या तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि पाकिस्तान में युवा आबादी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की ओर बड़ी संख्या में आकर्षित हो रही है. टिकटॉक की लोकप्रियता का कारण वहां की युवा पीढ़ी का रुझान, मनोरंजन, और सामाजिक मुद्दों राय रखने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिलना है.



    Source link

    Latest articles

    Taylor Swift Curates Playlist for New Album ‘The Life of a Showgirl’

    Taylor Swift has officially announced her 12th studio album, The Life of a...

    D Gukesh makes comeback to finish Day 1 of St. Louis Rapid and Blitz at third

    Reigning world champion D Gukesh bounced back from a first-round loss to secure...

    Kanpur dhaba shut after customer finds lizard baked in tandoori roti. Video goes viral

    An eatery (dhaba) in Uttar Pradesh's Kanpur was forced to shut after a...

    US to celebrate ‘India Day’: How is NYC’s longest-running public dance festival celebrating Independence Day? Details inside – Times of India

    New York City’s longest-running public dance festival will mark India’s Independence...

    More like this

    Taylor Swift Curates Playlist for New Album ‘The Life of a Showgirl’

    Taylor Swift has officially announced her 12th studio album, The Life of a...

    D Gukesh makes comeback to finish Day 1 of St. Louis Rapid and Blitz at third

    Reigning world champion D Gukesh bounced back from a first-round loss to secure...

    Kanpur dhaba shut after customer finds lizard baked in tandoori roti. Video goes viral

    An eatery (dhaba) in Uttar Pradesh's Kanpur was forced to shut after a...