More
    HomeHomeपंजाब पुलिस ने दबोचा एक और पाकिस्तानी जासूस, ज्योति मल्होत्रा और PAK...

    पंजाब पुलिस ने दबोचा एक और पाकिस्तानी जासूस, ज्योति मल्होत्रा और PAK हाई कमीशन से भी कनेक्शन

    Published on

    spot_img


    पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSO) ने बुधवार को पाकिस्तानी जासूसी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए जसबीर सिंह नाम के यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जसबीर सिंह को पाकिस्तान समर्थित जासूसी नेटवर्क में कथित संलिप्तता का आरोपों में गिरफ्तार किया गया है, जिसके यूट्यूब पर 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

    पुलिस ने बताया कि रूपनगर के रहने वाले जसबीर सिंह पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ संबंध होने का आरोप है जो कि एक आतंकी समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है. पुलिस ने बताया कि  जसबीर का हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (जासूसी के आरोप में पहले गिरफ्तार) और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ नजदीकी संबंध थे जो कि पाकिस्तान हाई कमीशन से निष्कासित अधिकारी है.

    जसबीर ने की 3 बार PAK की यात्रा

    पंजाब पुलिस की जांच में पता चला है कि जसबीर सिंह ने दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे समारोह में हिस्सा लिया था, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई. जसबीर ने 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की थी. उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तान-आधारित फोन नंबर पाए गए हैं, जिनकी अब विस्तृत फॉरेंसिक जांच की जा रही है.

    सबूत मिटाने की कोशिश में था आरोपी

    पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने PIO के साथ अपने सभी कम्युनिकेशन कॉन्टेंट और सबूतों को मिटाने की कोशिश की, ताकि वह पुलिस की कार्रवाई से बच सके. मोहाली के एसएसओसी में इस मामले में एक FIR दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

    काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने भी पकड़ा जासूस

    वहीं, मंगलवार को पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने तरण तारण पुलिस के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तानी जासूस गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चौहान के संपर्क में था. आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की एक्टिविटी और डिप्लॉयमेंट से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को दी थी.

    पुलिस ने अंत में कहा कि पंजाब पुलिस राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी.





    Source link

    Latest articles

    More like this

    World Tourism Day 2025: History, significance and all you need to know

    World Tourism Day is observed every year on September 27, established by the...