More
    HomeHome'जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना', बेंगलुरु भगदड़ पर PM...

    ‘जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना’, बेंगलुरु भगदड़ पर PM मोदी ने जताया दुख

    Published on

    spot_img


    बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल जीत का जश्न मातम में बदल गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों की संख्या में फैन्स टीम को बधाई देने स्टेडियम के पास जुटे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

    प्रधनमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बेंगलुरु की यह दुर्घटना बेहद हृदयविदारक है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

    यह भी पढ़ें: Chinnaswamy Stadium Stampede: ‘RCB के इवेंट में हमारा कोई रोल नहीं, लेकिन…’, बेंगलुरु भगदड़ पर BCCI का बयान

    आरसीबी टीम को किया जाना था सम्मानित

    यह आयोजन कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें RCB टीम को उनके पहले आईपीएल खिताब के लिए सम्मानित किया जाना था. आयोजन के लिए केवल पास और टिकल वालों को इजाजत थी, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में फैंस बिना इजाजत भी पहुंच गए, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया दुख 

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी भगदड़ की घटना पर दुख जताई और कहा, “बेंगलुरु के एक स्टेडियम में हुई दुखद घटना में लोगों की जान जाना दुखद और हृदय विदारक है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

    घटना कैसे हुई?

    सूत्रों के मुताबिक, स्टेडियम के पास एक नाले पर रखा गया अस्थायी स्लैब वहां खड़े लोगों के वजन से अचानक टूट गया. स्लैब गिरते ही वहां मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई. इसी दौरान कई लोग कुचल गए या गिरकर घायल हो गए.

    घटना में 13 से 35 वर्ष की उम्र के युवाओं की जान गई है. बॉरिंग अस्पताल में छह मौतों की पुष्टि हुई है, जिनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. वायदेही अस्पताल में चार और मणिपाल अस्पताल में एक मौत दर्ज की गई है. मौके से सामने आए वीडियो में देखा गया कि घायलों को एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, जबकि भारी भीड़ के बीच एंबुलेंस को रास्ता बनाने में परेशानी हो रही थी.

    यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में RCB के जश्न में मातम, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, कई की मौत

    डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार क्या बोले?

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “मैं अभी स्टेडियम जा रहा हूं. कई भावुक फैन्स वहां हैं. हमने 5,000 सुरक्षा कर्मी तैनात किए थे, लेकिन हादसे के बाद कार्यक्रम को 10-15 मिनट में खत्म करना पड़ा.” उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल मृतकों की संख्या को लेकर वे पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन स्थिति बेहद संवेदनशील है.





    Source link

    Latest articles

    Apple expands in India with new Bengaluru and Pune stores

    Apple expands in India with new Bengaluru and Pune stores Source...

    Kriti Sanon on being appointed as UNFPA India’s Honorary Ambassador for Gender Equality, “I am deeply passionate about empowering every woman and girl” :...

    The United Nations Population Fund (UNFPA) India announced the appointment of acclaimed actor,...

    Post Malone Debuts His New Fashion Label in Paris

    Post Malone has officially tossed his 10-gallon hat into the international fashion ring,...

    More like this

    Apple expands in India with new Bengaluru and Pune stores

    Apple expands in India with new Bengaluru and Pune stores Source...

    Kriti Sanon on being appointed as UNFPA India’s Honorary Ambassador for Gender Equality, “I am deeply passionate about empowering every woman and girl” :...

    The United Nations Population Fund (UNFPA) India announced the appointment of acclaimed actor,...