More
    HomeHome'कुंभ में भी भगदड़ हुई थी...', बोले सीएम सिद्धारमैया, बेंगलुरु हादसे के...

    ‘कुंभ में भी भगदड़ हुई थी…’, बोले सीएम सिद्धारमैया, बेंगलुरु हादसे के लिए क्रिकेट एसोसिएशन पर फोड़ा ठीकरा

    Published on

    spot_img


    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के लिए क्रिकेट एसोसिएशन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान भी भगदड़ हुई थी. ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सीएम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ को एक ‘अप्रत्याशित हादसा’ बताया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस घटना की जानकारी देते हुए सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, ‘सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन ने विक्ट्री परेड का आयोजन किया था. किसी ने भी इस तरह के हादसे की कल्पना नहीं की थी. लेकिन 35 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम के बाहर 3-4 लाख लोगों की भीड़ जमा हो गई.’

    सीएम सिद्धारमैया ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, ‘इस हादसे के दर्द ने जीत की खुशी को भी फीका कर दिया है.’ बता दें कि यह घटना बुधवार शाम उस समय हुई, जब हजारों प्रशंसक RCB की बहुप्रतीक्षित आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए थे. पहले से ही भीड़ प्रबंधन को लेकर चिंताएं थीं, लेकिन अत्यधिक भीड़ ने भगदड़ जैसी स्थिति पैदा कर दी, जिससे 11 की मौत हो गई.

    यह भी पढ़ें: ‘आपका ज्यादा वक्त नहीं लूंगा…’, हादसे के बाद स्टेडियम में फैंस से क्या बोले कोहली

    अस्पताल जाकर घायलों से मिले सीएम

    सीएम सिद्धारमैया ने बौरिंग और वैदेही अस्पताल जाकर घायलों और उनके परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के चलते बड़े पैमाने पर विजय जुलूस की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन अनुमान से ज्यादा भीड़ जमा हो गई. हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं.

    10 लाख मुआवजे का किया ऐलान

    इस दौरान सीएम सिद्धारमैया ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. साथ ही कहा कि सभी घायलों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. सीएम ने कहा कि स्टेडियम में छोटे गेट थे. लोग गेट से घुस गए. गेट तोड़ दिए. तभी भगदड़ मच गई. किसी को उम्मीद नहीं थी.

    क्रिकेट एसोसिएशन पर फोड़ा ठीकरा

    इस घटना को लेकर बीजेपी कांग्रेस को लगातार घेर रही है. इसपर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मैं इस घटना पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता हूं. बीजेपी इसपर राजनीति कर रही है. महाकुंभ के दौरान भी भगदड़ हुई थी. लेकिन ऐसे हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम में इस कार्यक्रम को आयोजित किया था. हमने इसकी परमिशन दी थी. विधानसभा के बाहर भी लोग जमा हुए थे. लेकिन वहां कोई हादसा नहीं हुआ. इसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन जिम्मेदार है.





    Source link

    Latest articles

    Top 5 Indians with most runs in World Test Championship

    Top Indians with most runs in World Test Championship Source...

    Marilyn Monroe’s Clear Heels: How the Hollywood Star Kept Reinventing Her ‘Cinderella Slippers’ With Ribbons

    Enduring fashion icon Marilyn Monroe might be famously associated with Ferragamo pumps, but...

    AK-203 के बाद अब AK-19 कार्बाइन और PPK-20 सबमशीन बनेगी अमेठी में, रूस से डील पर बातचीत

    भारत और रूस अपनी रक्षा साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने जा...

    More like this

    Top 5 Indians with most runs in World Test Championship

    Top Indians with most runs in World Test Championship Source...

    Marilyn Monroe’s Clear Heels: How the Hollywood Star Kept Reinventing Her ‘Cinderella Slippers’ With Ribbons

    Enduring fashion icon Marilyn Monroe might be famously associated with Ferragamo pumps, but...