More
    HomeHomeयूपी पुलिस में सिपाही के पद पर हुआ था सेलेक्शन, ट्रेनिंग पर...

    यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर हुआ था सेलेक्शन, ट्रेनिंग पर जाने से पहले बबली ने बाथरूम में लगा ली फांसी, परिवार में कोहराम

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सिपाही के पद पर चयनित होने के बाद प्रियम वर्मा उर्फ बबली बहुत ही खुश थी. उसे और उसके परिवार को विश्वास हो चला था कि अब उनकी माली हालत ठीक हो जाएगी. क्योंकि, बबली के माता-पिता कुछ वर्ष पहले ही इस दुनिया से चल बसे थे. परिवार में तीन बहनें और एक भाई है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे परिवार को झकझोर रख दिया. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि बबली ऐसा कदम उठा सकती है. 

    दरअसल, सिपाही के पद पर चयनित होने के बाद बबली ट्रेनिंग पर जाने वाली थी. मगर इससे पहले नानी व मौसी के घर पर कुछ दिन बिताना चाहती थी. इसी क्रम में वह देवरिया के लार थाना के एक गांव में अपनी मौसी के घर बड़ी बहन के साथ आई थी. लेकिन रविवार की शाम को पता नहीं क्या हुआ कि बबली बाथरूम में गई तो लेकिन बाहर जिंदा नहीं लौटी.  

    दरवाजा तोड़ कर परिजनों ने अंदर देखा तो वह फंदे से झूल रही थी. बाथरूम की छत टीन शेड की है, बबली ने दुपट्टे को गले में बांधकर उसी से लटककर फांसी लगा ली थी. इस घटना से परिजन सदमे में है. वो समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि बबली खौफनाक कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई. मृतका को 17 जून को सिपाही की ट्रेनिंग के लिए रायबरेली जाना था. 

    जानिए परिवार के बारे में 

    आपको बता दें कि बलिया जिले के बांसडीह के जय प्रकाश सोनी कानपुर के घाटमपुर में मकान बनवाकर सपरिवार रहते थे. बड़ी बेटी लवली (21) और छोटी बेटी बबली (19) दोनों का उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सिपाही के पद पर चयन हुआ था. दोनों मेडिकल पास कर चुकी थीं और 17 जून को उन्हें ट्रेनिंग पर जाना था. उसके पहले यह दोनों कानपुर से बलिया नानी के घर पहुंची थीं, जहां कुछ दिन बिताने के बाद देवरिया में मौसी के घर पहुंचीं. 

    मौसा के मुताबिक, रविवार की शाम को भोजन करने के बाद दोनों बहनें टहल रही थीं इसी दौरान बबली बाथरूम चली गई. काफी देर बाद भी बाहर नहीं निकलने पर आवाज दी गई मगर अंदर से कोई जवाब नहीं आया. ऐसे में दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का मंजर देख सभी सिहर गए. बबली फंदे से झूल रही थी. आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां डक्टरों ने बबली को मृत घोषित कर दिया. 

    मामले में सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि 1 जून को बबली उर्फ प्रियम वर्मा ने घर में ही बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. वह घाटमपुर, कानपुर देहात की रहने वाली थी. उसका चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर हुआ था. 17 जून को उसे रायबरेली ट्रेनिंग के लिए जाना था. इससे पहले वह अपनी बहन के साथ मौसी के घर घूमने आई थी, जहां पर उसने सुसाइड कर लिया. 

    नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)



    Source link

    Latest articles

    How Dhruv Vikram’s Bison could turn out to be what Sethu was for his dad Vikram

    It was 1999. Vikram, a model-turned-actor, longed to make a mark and cement...

    Stake in Frank Sinatra’s Estate Acquired by Iconic Artists Group

    Iconic Artists Group (IAG) has acquired a portion of the Frank Sinatra estate. IAG...

    Scott Wolf Posts Birthday Tribute to Estranged Wife Kelley Wolf as She Reportedly Enters Treatment

    On Instagram, Scott Wolf shared a photo of his estranged wife, Kelley, smiling...

    Aaj ka Rashifal 15 अक्टूबर 2025: बुधवार के दिन सिंह राशि वाले प्राप्त करेंगे बंपर लाभ, जानें अन्य राशियों का हाल

    मेष: मेष राशि के जातक अपनों के साथ सुखपूर्वक समय बिताएंगे. जीवनशैली को...

    More like this

    How Dhruv Vikram’s Bison could turn out to be what Sethu was for his dad Vikram

    It was 1999. Vikram, a model-turned-actor, longed to make a mark and cement...

    Stake in Frank Sinatra’s Estate Acquired by Iconic Artists Group

    Iconic Artists Group (IAG) has acquired a portion of the Frank Sinatra estate. IAG...

    Scott Wolf Posts Birthday Tribute to Estranged Wife Kelley Wolf as She Reportedly Enters Treatment

    On Instagram, Scott Wolf shared a photo of his estranged wife, Kelley, smiling...