More
    HomeHome'मैं भारत का जबरा फैन', बोले ट्रंप के कॉमर्स मिनिस्टर, दी भारत-US...

    ‘मैं भारत का जबरा फैन’, बोले ट्रंप के कॉमर्स मिनिस्टर, दी भारत-US ट्रेड डील पर बड़ी खुशखबरी

    Published on

    spot_img


    वॉशिंगटन डीसी में आयोजित US-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम में अमेरिका के कॉमर्स मिनिस्टर हॉवर्ड लुटनिक ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते रिश्तों पर खुलकर बात की.

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता और जनादेश का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप अमेरिका के ऐसे इकलौते नेता हैं जिन्हें पूरे देश ने चुना, और भारत में पीएम मोदी की स्थिति भी वैसी ही है. दुनिया में ऐसे नेता बहुत कम हैं जिन्हें पूरे देश का जनादेश मिला हो. यही बात दोनों के रिश्ते को खास और दुर्लभ बनाती है.

    उन्होंने इस मजबूत संबंध को व्यापार समझौते के लिहाज से एक सकारात्मक शुरुआत बताया. लुटनिक ने कहा, ‘जब रिश्ता मजबूत हो, तो व्यापार समझौते की राह आसान हो जाती है.’ 

    ‘पहले कदम बढ़ाने वाले देशों को मिलती है बेहतर डील

    हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि व्यापार समझौतों में आमतौर पर वर्षों लगते हैं, लेकिन भारत इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘पहले कदम बढ़ाने वाले देशों को हमेशा बेहतर डील मिलती है. भारत इस दिशा में सक्रिय है, और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही एक ऐसा समझौता हो सकता है जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो.’

    ‘मैं भारत का बहुत बड़ा फैन हूं’

    लुटनिक ने भारत के प्रति अपने निजी लगाव को भी साझा किया. उन्होंने कहा, ‘मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मेरे अच्छे दोस्तों में निकेश अरोड़ा हैं, जो भारतीय हैं. जब मैं भारत जाता था, तो हम क्रिकेट खेलते थे, घरों में पार्टियां करते थे, एक अलग ही अनुभव होता था.’

    ‘मित्र देशों को देना चाहते हैं सबसे बेहतरीन चिप्स’

    AI और तकनीकी सहयोग पर बोलते हुए लुटनिक ने कहा कि ट्रंप प्रशासन अपने सहयोगियों को साथ लेकर चलने की सोच रखता है. हम अपने सबसे बेहतरीन चिप्स अपने मित्र देशों को देना चाहते हैं, बशर्ते वे गलत हाथों में न जाएं. अगर भारत विशाल डेटा सेंटर्स बनाना चाहता है और AI क्रांति में भागीदार बनना चाहता है, तो हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.’

    हॉवर्ड लुटनिक ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप की सोच है ‘अमेरिका फर्स्ट’, लेकिन ‘सिर्फ अमेरिका’ नहीं. पहले अपने देश को मजबूत बनाना है, फिर अपने सहयोगियों का ख्याल रखना है. भारत को लेकर उनका गहरा सम्मान है. हम भारत के साथ एक महान साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं.’



    Source link

    Latest articles

    More like this