More
    HomeHome'मेरे बच्चों ने सफेद दाढ़ी-बाल देखकर PM मोदी को दादा मान लिया',...

    ‘मेरे बच्चों ने सफेद दाढ़ी-बाल देखकर PM मोदी को दादा मान लिया’, उषा वेंस ने सुनाए भारत यात्रा के मजेदार किस्से

    Published on

    spot_img


    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस ने भारत-अमेरिका संबंधों को अपने लिए बहुत ही व्यक्तिगत बताया. उन्होंने कहा कि  यह दोनों देशों के संबंधों के लिए एक महान अवसर है, जिनके संबंध समय-समय पर उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. वाशिंगटन में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) लीडरशिप समिट के आठवें एडिशन में बातचीत के दौरान उषा वेंस ने कहा, ‘यह बहुत ही निजी संबंध है, क्योंकि मेरे परिवार के सदस्य भारत में रहते हैं और मेरे कई परिवार के सदस्य अमेरिका में भी रहते हैं. मैं भारत आते-जाते और अपने परिवार के सदस्यों से मिलते हुए बड़ी हुई हूं.’

    उन्होंने भारत और अमेरिका के प्रमुख गवर्नमेंट, बिजनेस और कम्युनिटी लीडर्स की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘यह हमेशा से एक ऐसा रिश्ता रहा है जिसे मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण मानती हूं.’ दोनों देशों के बीच संबंधों के बारे में उनके दृष्टिकोण पर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस ने कहा, ‘यह महान अवसर का समय है और मुझे लगता है कि अगर मेरे पति यहां होते, तो वह भी यही बात कहते.’

    भारत-अमेरिका संबंध मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत: उषा वेंस

    उन्होंने यूएसआईएसपीएफ के प्रेसिडेंट और जेसी2 वेंचर्स के फाउंडर एंड सीईओ जॉन चैम्बर्स द्वारा आयोजित फायरसाइड चैट के दौरान कहा, ‘स्पष्ट रूप से, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच संबंध कई बार उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं… लेकिन अभी, मुझे लगता है, अगले चार वर्षों में और भविष्य में, यहां स्थापित भारतीय-अमेरिकी आबादी है और भारत में बहुत से लोग हैं जो अमेरिका को जानते हैं और यहां के लोगों को जानते हैं, जो महान कार्य कर रहे हैं, जिनके पास महान अवसर हैं.’

    यह भी पढ़ें: स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस…बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS

    अपने पति जेडी वेंस और तीनों बच्चों के साथ हाल की भारत यात्रा को याद करते हुए उषा ने कहा, ‘मैं उन लोगों की संख्या देखकर आश्चर्यचकित रह गई जो मेरे पास यह बताने आए थे कि उन्हें हमारा देश कितना पसंद है, वे किस तरह अपने परिवार से मिलने आते हैं, वे किस तरह केवल आनंद के लिए आते हैं, वे भविष्य में हमारे साथ घनिष्ठ संबंध की आशा कर रहे हैं. और मुझे लगता है कि इन व्यक्तिगत संबंधों का वास्तव में दोनों देशों के संबंधों से कुछ लेना-देना है.’

    मेरे बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को दादा मान लिया: उषा वेंस

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडी वेंस और उनके परिवार को उनकी भारत यात्रा के दौरान अपने आधिकारिक ​निवास स्थान 7 लोक कल्याण मार्ग पर आमंत्रित किया था. इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उषा वेंस ने कहा, ‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से मिलना, यह वास्तव में बहुत खास था. मेरे बच्चों ने उन्हें देखा – वे पेरिस में ठीक से नींद नहीं ले पाए थे, और उन्होंने एक भारतीय व्यक्ति को देखा जिसकी दाढ़ी और बाल सफेद थे, और उन्होंने तुरंत उन्हें दादा की श्रेणी में डाल दिया… वे उनसे बहुत प्रभावित हैं; वे उनसे बहुत प्यार करते हैं, और उन्होंने उस दिन हमारे 5 वर्षीय बच्चे को जन्मदिन का उपहार देकर वास्तव में उसके साथ अपनी दोस्ती पक्की कर ली. जब हम उनके घर गए, तो मेरे बच्चे बस इधर-उधर दौड़ते रहे, वे पीएम को गले लगा रहे थे. प्रधानमंत्री बच्चों के प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालु और उदार थे.’

    यह भी पढ़ें: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बेटे के बर्थडे में शामिल हुए पीएम मोदी, उषा वेंस ने शेयर की तस्वीरें

    हमारे बच्चे हमेशा भारत के बारे में बात करते हैं: उषा वेंस

    उषा ने आगे कहा, ‘जब हम प्रधानमंत्री के आवास पर थे, तो हमारा बेटा हर चीज से इतना प्रभावित हुआ और फिर उसे खाने के लिए आमों की एक पूरी टोकरी इतनी पसंद आई कि उसने प्रधानमंत्री से कहा कि वह शायद यहां रह सकता है. हमारे बच्चे हमेशा इसके बारे में बात करते हैं. वे हर जगह गए हैं और उन्हें दुनिया देखने के अद्भुत अवसर मिले हैं, लेकिन भारत उनके लिए वास्तव में विशेष था. हमने जयपुर में पपेट शो (कठपुतली कला) देखा. पूरे देश से कठपुतली कला के प्रदर्शन के लिए कलाकार आए थे, जिसमें आंध्र प्रदेश से भी कुछ कलाकार शामिल थे, जहां से मेरा परिवार है. यह एक विशेष आकर्षण था. हमने पपेट शो के दौरान रामायण के कुछ अंश देखे, जानवरों के साथ कुछ हास्यपूर्ण अंश थे, और यह बहुत हिट रहा. मेरे बच्चे कंस्ट्रक्शन पेपर से घर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्होंने भारत यात्रा के दौरान देखा और सीखा था.’
     





    Source link

    Latest articles

    Donnie Wahlberg Takes Break From ‘Boston Blue’ for Date With Jenny McCarthy

    When in Canada! Donnie Wahlberg is hard at work filming the Blue Bloods...

    Saved you once: Chief Justice recalls contempt warning while junking lawyer’s plea

    The Supreme Court on Monday dismissed a Public Interest Litigation (PIL) by Mumbai-based...

    ‘Butterfly’ Bosses on Expanding From Graphic Novel for Prime Video Drama

    It’s all lies, spies and family ties in this adrenalized adaptation of Butterfly,...

    Top 5 wicket-takers in Asia Cup history

    Top wickettakers in Asia Cup history Source link

    More like this

    Donnie Wahlberg Takes Break From ‘Boston Blue’ for Date With Jenny McCarthy

    When in Canada! Donnie Wahlberg is hard at work filming the Blue Bloods...

    Saved you once: Chief Justice recalls contempt warning while junking lawyer’s plea

    The Supreme Court on Monday dismissed a Public Interest Litigation (PIL) by Mumbai-based...

    ‘Butterfly’ Bosses on Expanding From Graphic Novel for Prime Video Drama

    It’s all lies, spies and family ties in this adrenalized adaptation of Butterfly,...