More
    HomeHomeबांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिराने वालों को 1971 के योद्धाओं...

    बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिराने वालों को 1971 के योद्धाओं जैसा सम्मान, ‘जुलाई वॉरियर्स’ का तमगा और टैक्स रिलीफ भी मिला

    Published on

    spot_img


    बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को गिराने वाले घायल प्रदर्शनकारियों को ‘जुलाई वॉरियर्स’ का तमगा दिया है और उन्हें ‘1971 मुक्ति संग्राम’ के सेनानियों की तरह 2 साल के लिए 5.25 लाख टका तक की कर-मुक्त आय की पेशकश की है. यह राहत शेख हसीना विरोधी प्रदर्शनकारियों को 1971 के युद्ध में घायल हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बराबर ला खड़ा करती है.

    हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों को कर में यह राहत सोमवार को वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद द्वारा प्रस्तुत पहले बजट में दी गई. यह आवीमी लीग सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर हुए विद्रोह के कारण पूर्व पीएम शेख हसीना के निर्वासन में जाने के बाद बांग्लादेश का पहला बजट था. सरकार विरोधी इन हिंसक प्रदर्शनों में कथित तौर पर लगभग 1,500 लोगों की मौत हो गई थी. 

    यह भी पढ़ें: ‘छात्र आंदोलन कुचलने के लिए शेख हसीना खुद दे रही थीं ऑर्डर…’, बांग्लादेश की अदालत में पूर्व PM पर लगे संगीन आरोप

    ‘जुलाई वॉरियर्स’ को टैक्स में राहत ऐसे समय में दी गई है, जब यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पिछले वर्ष जुलाई-अगस्त में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई कार्रवाई में घायल और अपंग हुए प्रदर्शनकारियों की देखभाल करने के मामले में हर तरफ से आलोचना का सामना कर रही थी. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने जुलाई वारियर्स नाम से पर्सनल इनकम टैक्स की एक नई कैटेगरी बनाई है, जो 2026-27 वित्तीय वर्ष से शुरू होकर अगले दो वर्षों के लिए 5,25,000 टका तक की आय पर टैक्स रिबेट प्रदान करती है.’

    यह भी पढ़ें: ‘मुझे गोली मारकर बंगभवन में ही दफना दो…’, तख्तापलट के बीच इस्तीफा मांगने पर बोली थीं शेख हसीना

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 1971 के युद्ध में घायल हुए स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कर-मुक्त आय सीमा 5 लाख टका से बढ़ाकर 5.25 लाख टका कर दी गई है. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में यूनुस सरकार ने आधिकारिक तौर पर 1,401 व्यक्तियों को ‘जुलाई वॉरियर्स’ के रूप में मान्यता दी थी, क्योंकि उन्होंने आवामी लीग सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भूमिका निभाई थी, जिसके कारण शेख हसीना को 5 अगस्त, 2024 को सत्ता छोड़नी पड़ी थी और बांग्लादेश से भागकर भारत में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

    यह भी पढ़ें: ‘1971 का लिया बदला, शेख हसीना को सत्ता से हटाया’, बांग्लादेश को लेकर आतंकी हाफिज सईद के संगठन का बड़ा दावा

    जुलाई विक्टिम्स के परिवारों के लिए 405 करोड़ टका आवंटित

    जुलाई के विद्रोह में शहीद और घायल हुए लोगों के परिवारों के पुनर्वास और कल्याण के लिए बजट में 405.20 करोड़ टका की राशि भी आवंटित की गई. अपने बजट भाषण में बांग्लादेश के वित्त सलाहकार सालेहुद्दीन अहमद ने यह भी घोषणा की कि जुलाई के विरोध प्रदर्शनों में मारे गए या घायल हुए लोगों के परिवारों को वित्तीय भत्ते प्रदान करने के लिए जल्द ही एक नीति पेश की जाएगी. ढाका स्थित बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने जुलाई मूवमेंट की विरासत को संरक्षित करने तथा घायलों और उनके परिवारों के लिए चिकित्सा और पुनर्वास प्रयासों की देखरेख के लिए ‘जुलाई मास अपराइजिंग डाइरेक्टोरेट’ की स्थापना की है.



    Source link

    Latest articles

    पूरे साल चलेगा Jio का ये सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगी कॉलिंग और बहुत कुछ

    Jio का आज एक खास रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स...

    Access Denied

    Access Denied You don't have permission to access "http://www.ndtv.com/entertainment/video-fan-pulls-alia-bhatt-aside-for-a-selfie-at-durga-puja-pandal-actor-handles-the-situation-calmly-9380098" on this server. Reference #18.15d53e17.1759332564.9189c20 https://errors.edgesuite.net/18.15d53e17.1759332564.9189c20 Source...

    Marla Beck Steps Down as CEO of Hydrafacial Owner

    Marla Beck is departing BeautyHealth, owner of Hydrafacial. She will be succeeded as president...

    More like this

    पूरे साल चलेगा Jio का ये सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगी कॉलिंग और बहुत कुछ

    Jio का आज एक खास रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स...

    Access Denied

    Access Denied You don't have permission to access "http://www.ndtv.com/entertainment/video-fan-pulls-alia-bhatt-aside-for-a-selfie-at-durga-puja-pandal-actor-handles-the-situation-calmly-9380098" on this server. Reference #18.15d53e17.1759332564.9189c20 https://errors.edgesuite.net/18.15d53e17.1759332564.9189c20 Source...