More
    HomeHomeUP के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और अर्टिगा गाड़ी में...

    UP के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और अर्टिगा गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर, 4 लोगों की मौत

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रामनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां ट्रक और अर्टिगा गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे अर्टिगा कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

    सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकला. इसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल भेजवाया. मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. जबकि एक 10 वर्षीय लड़का, एक 9 वर्षीय लड़का और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

    यह भी पढ़ें: 2000 KM का सफर, बारी-बारी चलानी थी कार, एक झपकी ने छीन ली 6 जिंदगियां… जालौन रोड एक्सीडेंट की पूरी कहानी

    कानपुर से गोंडा जा रहा था परिवार

    बताया जाता है कि आर्टिगा कार सवार परिवार कानपुर से गोंडा जा रहा था. इसी दौरान ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. पुलिस ने बताया कि बाराबंकी के रामनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक आर्टिगा कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई.

    हादसा भयानक था. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. मृतकों की पहचान करके परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.



    Source link

    Latest articles

    More like this

    कांग्रेस के दो विधायक बन गए ‘भैंस’, दूसरे साथियों ने उनके सामने बजाई बीन, MP विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन

    मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दों...