HomeHomeMI vs PBKS: सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा इतिहास, डिविलियर्स और...

MI vs PBKS: सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा इतिहास, डिविलियर्स और पंत को पीछे छोड़ हासिल की ये उपलब्धि

Published on

spot_img


इंडियन प्रीमियर लीग का क्वालिफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. लेकिन बारिश के चलते ये मैच 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ. लेकिन जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक इतिहास रच दिया. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 सीजन में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने एक सीजन में बतौर नॉन-ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सूर्यकुमार यादव ने 2025 के IPL में 691 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है. जो अब तक किसी भी नॉन-ओपनर बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में बनाया गया सबसे ज्यादा रन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2016 में AB डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 687 रन बनाए थे.

सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी से इस सीजन में सभी का दिल जीत लिया. वह मिडिल ऑर्डर में खेलने के बावजूद शानदार स्ट्राइक रेट और बेहतरीन शॉट्स के लिए जाने गए. उनके प्रदर्शन ने न केवल उनकी टीम को मजबूत किया बल्कि पूरे सीजन में उनकी अहमियत भी साबित की.

इससे पहले, 2018 में ऋषभ पंत ने भी 684 रन बनाए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया. IPL 2023 में भी सूर्यकुमार यादव ने शानदार खेल दिखाया था और 605 रन बनाए थे.

एक आईपीएल सीज़न में किसी गैर-सलामी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन
691* सूर्यकुमार यादव (2025)
687 एबी डिविलियर्स (2016)
684 ऋषभ पंत (2018)
622 केन विलियमसन (2018)
605 सूर्यकुमार यादव (2023)

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ली.

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.



Source link

Latest articles

‘The Long Walk’ Marches Into Comic-Con With New Trailer, Harrowing Footage

Lionsgate’s The Long Walk marched into Hall H with a mission: to make...

Col assault case: CBI files 2 FIRs, begins probe | India News – Times of India

CBI has taken over investigation into the assault of Colonel Pushpinder...

More like this