More
    HomeHomeMI vs GT, Eliminator IPL 2025: कैच टपकाए, फ‍िर ह‍िट-विकेट... गुजरात की...

    MI vs GT, Eliminator IPL 2025: कैच टपकाए, फ‍िर ह‍िट-विकेट… गुजरात की एल‍िम‍िनेटर में हार का सबसे बड़े ‘व‍िलेन’ बने कुसल मेंड‍िस

    Published on

    spot_img


    Kusal Mendis in MI vs GT Eliminator IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार (30 मई) को गुजरात टाइटन्स को एल‍िमिनेटर मुकाबले में 20 रन से हराकर आईपीएल के क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से क्वालिफायर-2 खेलेगी. 

    मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली, इसकी बदौलत पांच बार की आईपीएल चैम्प‍ियन टीम ने 228/5 का स्कोर खड़ा कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने 33 और जॉनी बेयरस्टो ने 47 रनों की शानदार पारी खेली. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में गुजरात टाइटन्स ने भी अच्छा संघर्ष किया. साईं सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रन (10 चौके, 1 छक्का) और वॉशिंगटन सुंदर ने 24 गेंदों में 48 रन बनाए. 

    कुसल मेंड‍िस बने मैच के सबसे बड़े व‍िलेन 
    वहीं इस मुकाबले में श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने गुजरात के ल‍िए आईपीएल डेब्यू किया, जो कुछ खास नहीं रहा. वह गुजरात की टीम में जोस बटलर की जगह शामिल हुए थे. श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहद खराब रहा. एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात की ओर से डेब्यू कर रहे मेंडिस ने विकेटकीपिंग में दो अहम कैच छोड़े. 
     

    ह‍िटव‍िकेट आउट होने के बाद मैदान पर धराशायी हुए कुसल मेंड‍िस (PTI)

    पहला रोहित शर्मा का और दूसरा सूर्यकुमार यादव का. रोहित ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 81 रन बना दिए, जिससे मुंबई ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. वहीं कुसल मेंड‍िस बैट‍िंग में भी कुछ खास नहीं कर पाए, बेहद जरूरी समय पर वो हिट विकेट हो गए, यानी खुद अपने ही स्टंप्स पर बल्ला मार बैठे. कुसल 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर म‍िचेल सेंटनर की गेंद पर हिट विकेट हुए. 

    रोहित के कैच छूटे: दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जब रोहित 3 रन पर खेल रहे थे, तो गेराल्ड कोएट्जी ने  प्रस‍िद्ध कृष्णा की गेंद पर उनका कैच टपकाया.  वहीं कुसल मेंड‍िस ने मोहम्मद स‍िराज द्वारा फेंके जा रहे तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित का कैच छोड़ा तब  वो 12 रन पर थे.  

    सूर्या का कैच छूटा: सूर्यकुमार यादव जब 25 रन पर खेल रहे थे तो गेराल्ड कोएट्जी द्वारा फेंके जा रहे 12वें ओवर की चौथी गेंद पर एक बार फ‍िर कुसल मेंड‍िस ने उनका रेगुलेशन कैच टपका दिया. 

    यानी साफ है रोहित ने इस मैच में कुल मिलाकर दो बार अपना कैच टपकाने के बाद 81 रनों की बेजोड़ पारी खेली. जो मुंबई की जीत में एक्स फैक्टर भी साब‍ित हुई. 

    गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
    इम्पैक्ट सब: शेरफेन रदरफोर्ड

    मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन.
    इम्पैक्ट सब: अश्विनी कुमार

     





    Source link

    Latest articles

    US-based Indian woman says 80-hour week isn’t extreme, Internet calls her out

    An Indian-origin woman and founder of a US-based startup said that 80-hour work...

    WWE SummerSlam 2025: full match card, streaming details and all you need to know

    It's time for the biggest party of the summer as WWE SummerSlam comes...

    More like this

    US-based Indian woman says 80-hour week isn’t extreme, Internet calls her out

    An Indian-origin woman and founder of a US-based startup said that 80-hour work...

    WWE SummerSlam 2025: full match card, streaming details and all you need to know

    It's time for the biggest party of the summer as WWE SummerSlam comes...