More
    HomeHome9वीं पास नीले ड्रम वाली मुस्कान वकील बन खुद लड़ना चाहती है...

    9वीं पास नीले ड्रम वाली मुस्कान वकील बन खुद लड़ना चाहती है अपना केस, मांगा LLB का सिलेबस

    Published on

    spot_img


    अपने पति की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में भरकर छिपाने वाली मुस्कान एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह कुछ अलग है.वह अब वकील बनकर खुद अपना केस लड़ने की ख्वाहिश जता रही है.  अब वह LLB की पढ़ाई करना चाहती है और इसके लिए उसने जेल प्रशासन से बाकायदा सिलेबस और शिक्षा व्यवस्था की जानकारी भी मांगी है.

    कोई मेरा केस वैसे नहीं लड़ेगा, जैसे मैं चाहती हूं

    जेल प्रशासन से बातचीत में मुस्कान ने कहा कि उसे अब महसूस हो रहा है कि उसका केस शायद कोई वकील उस तरह से नहीं लड़ेगा जैसे वह चाहती है. इसीलिए वह खुद कोर्ट में अपनी पैरवी करना चाहती है. जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, मुस्कान ने LLB की पढ़ाई के लिए जानकारी मांगी है. जेल प्रशासन इस अनुरोध पर विचार कर रहा है कि किसी बंदी को क्या इस स्तर की उच्च शिक्षा की सुविधा दी जा सकती है.

    इग्नू से हाईस्कूल तक की सुविधा, पर LLB के लिए विकल्पों पर मंथन

    मेरठ जेल में IGNOU (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) के माध्यम से पहले से हाई स्कूल और इंटर तक की शिक्षा का प्रावधान है. लेकिन LLB जैसी पेशेवर पढ़ाई को जेल के भीतर करवाना एक नई चुनौती है. अधिकारियों का कहना है कि इस पर विधिक और तकनीकी पहलुओं से विचार किया जा रहा है. जेल प्रशासन का कहना है कि यदि मुस्कान वाकई गंभीरता से पढ़ना चाहती है तो उसे सबसे पहले हाई स्कूल और फिर इंटर की पढ़ाई पूरी करनी होगी, क्योंकि LLB की पढ़ाई के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है.

    9वीं तक पढ़ी है मुस्कान, आगे लंबा सफर बाकी

    मुस्कान की शिक्षा की बात करें तो वह अभी तक केवल 9वीं कक्षा तक पढ़ी है. ऐसे में अगर वह वकील बनना चाहती है तो उसे एक लंबा शैक्षणिक सफर तय करना होगा. पहले हाई स्कूल, फिर इंटर और फिर पांच वर्षीय LLB प्रोग्राम में दाखिला लेना होगा. इसके लिए उसे या तो इग्नू जैसी संस्थाओं के माध्यम से पढ़ाई करनी होगी या फिर कोर्ट से विशेष अनुमति लेनी पड़ सकती है.

    सरकारी वकील ही सहारा

    डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि अब तक मुस्कान से उसके परिवार का कोई सदस्य मिलने जेल नहीं आया है. दूसरी ओर, सह-आरोपी साहिल से उसकी नानी और भाई मुलाकात कर चुके हैं. इतना ही नहीं, साहिल के परिजन उसके लिए प्राइवेट वकील का इंतजाम भी कर रहे हैं, जबकि मुस्कान फिलहाल केवल एक सरकारी वकील पर ही निर्भर है.

    ‘ड्रम कांड’ जिसने पूरे मेरठ को झकझोर दिया

    याद दिला दें कि मुस्कान पर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या का आरोप है. यह मामला  मेरठ ही नहीं देश भर में सुर्खियों में रहा. मुस्कान ने पति की हत्या के बाद शव को टुकड़े-टुकड़े कर एक नीले ड्रम में भरकर छुपाया था. इसके बाद साहिल के साथ शिमला चली गई थी. वहीं दोनों के नशा करने से लेकर मौज मस्ती तक के वीडियो वायरल हुए थे. होली पर दोनों के डांस भी वीडियो खूब वायरल हुआ था.  

    जेल में मिली गर्भवती होने की जानकारी

    इस सनसनीखेज मामले में एक और बड़ा खुलासा तब हुआ जब जेल में मुस्कान की मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि वह गर्भवती है.  इसके बाद मुस्कान की सरकारी अस्पताल में जांच कराई गई. अल्ट्रासाउंड सहित कई जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई. 



    Source link

    Latest articles

    Canadian PM Carney credits Trump for bringing peace between India, Pakistan

    Canadian Prime Minister Mark Carney on Tuesday praised US President Donald Trump for...

    Jennifer Lopez’s Twins Shine in Valentino & Alaïa at NYC Screening

    Jennifer Lopez had her support system in tow for a New York screening...

    ‘हार का कोई ऑप्शन नहीं…’, वरुण चक्रवर्ती ने बताया कोच गंभीर ने कैसे बदला टीम का माइंडसेट

    टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने क्रिकेट टीम में “स्पार्टन मेंटेलिटी”...

    More like this

    Canadian PM Carney credits Trump for bringing peace between India, Pakistan

    Canadian Prime Minister Mark Carney on Tuesday praised US President Donald Trump for...

    Jennifer Lopez’s Twins Shine in Valentino & Alaïa at NYC Screening

    Jennifer Lopez had her support system in tow for a New York screening...

    ‘हार का कोई ऑप्शन नहीं…’, वरुण चक्रवर्ती ने बताया कोच गंभीर ने कैसे बदला टीम का माइंडसेट

    टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने क्रिकेट टीम में “स्पार्टन मेंटेलिटी”...