More
    HomeHomeनाइजीरिया में भीषण बाढ़ ने बरपाया कहर, बाजार और घरों में घुसा...

    नाइजीरिया में भीषण बाढ़ ने बरपाया कहर, बाजार और घरों में घुसा पानी… अब तक 88 लोगों की मौत

    Published on

    spot_img


    नाइजीरिया के नाइजर राज्य में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बाजार, घर और सड़कें सभी जलमग्न हो गए हैं. यहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बाढ़ की वजह से अब तक 88 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. ये जानकारी समाचार एजेंसी एपी (AP) ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से दी है. अधिकारी ने बताया कि नाइजर राज्य के मोक्वा नामक मार्केट टाउन में गुरुवार को भीषण बाढ़ आई थी. इसने कई घरों को बर्बाद कर दिया है.

    AP के मुताबिक नाइजर राज्य की राजधानी मिन्ना में स्थित इमरजेंसी ऑफिस के चीफ हुसैनी इसाह ने बताया कि अभी भी कई लोग खतरे में हैं और बचाव कार्य शुक्रवार को भी जारी है. इससे पहले मिली शुरुआती जानकारी में मरने वालों की संख्या 20 बताई गई थी, लेकिन हालात बिगड़ने के कारण यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. हुसैनी इसाह ने AP से बातचीत में कहा कि अभी तक 88 शव बरामद किए जा चुके हैं और संख्या बढ़ सकती है.

    बताया जा रहा है कि घंटों तक लगातार तेज बारिश के बाद आई बाढ़ ने मोक्वा को पूरी तरह से डुबो दिया. आसपास के एक कस्बे में बांध टूटने से स्थिति और भी गंभीर हो गई. यह कस्बा दक्षिण और उत्तर नाइजीरिया के व्यापारियों और किसानों के लिए प्रमुख व्यापारिक केंद्र माना जाता है.

    पिछले साल सितंबर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब नाइजीरिया के पूर्वोत्तर हिस्से माडुगुरी में भारी बारिश और एक बांध टूटने से 30 लोगों की जान गई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे. उस घटना ने पहले से चल रहे ‘Boko Haram’ संकट को और भी बढ़ा दिया था.

    नाइजीरिया में अक्सर बारिश के मौसम में बाढ़ आती है, खासकर नाइजर और बेन्यू नदियों के किनारे बसे इलाकों में इसका असर ज्यादा होता है. सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को अभी भी मदद की सख्त जरूरत है.



    Source link

    Latest articles

    Jaya Bachchan’s dig at writer behind Pahalgam op name: Sindoor toh ujad gaya

    Samajwadi Party MP and veteran actor Jaya Bachchan on Wednesday stirred controversy in...

    Kesha Announces Australian Return With 2026 Tour Dates

    Kesha has announced she will be returning to Australia for a run of...

    DMK leader downplays actor Vijay’s political entry, says ‘he is not MGR’

    DMK MP and party deputy general secretary A Raja took a swipe at...

    More like this

    Jaya Bachchan’s dig at writer behind Pahalgam op name: Sindoor toh ujad gaya

    Samajwadi Party MP and veteran actor Jaya Bachchan on Wednesday stirred controversy in...

    Kesha Announces Australian Return With 2026 Tour Dates

    Kesha has announced she will be returning to Australia for a run of...