More
    HomeHomeतुर्की पर भारत की एक और चोट... टर्किश एयरलाइंस के साथ साझेदारी...

    तुर्की पर भारत की एक और चोट… टर्किश एयरलाइंस के साथ साझेदारी खत्म करेगी IndiGo

    Published on

    spot_img


    तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन और भारत विरोधी रुख अपनाए जाने के बाद इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस के साथ अपनी साझेदारी खत्म करने का फैसला लिया है. विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इंडिगो का ‘डैम्प लीज़’ समझौता 31 अगस्त 2025 तक समाप्त कर दिया जाएगा. ये फैसला सरकार की ओर से दी गई तीन महीने की अंतिम और एकमात्र मोहलत के तहत लिया गया है, ताकि यात्रियों की सेवा बाधित न हो.

    फिलहाल इंडिगो, टर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777-300ER विमान डैम्प लीज पर लेकर दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल तक डायरेक्ट फ्लाइट संचालित कर रही है. ये लीज मूल रूप से 31 मई को खत्म होनी थी, लेकिन इंडिगो के आग्रह पर DGCA ने इसे तीन महीने और बढ़ाया है. इंडिगो ने इस लीज को 6 महीने तक बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन DGCA ने इसे खारिज कर दिया. नियामक ने साफ किया कि अब कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा और यह अंतिम मौका है.

    तुर्की ने किया था पाकिस्तान का समर्थन

    दरअसल, तुर्की ने हाल ही में पाकिस्तान के समर्थन और भारत के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की आलोचना की थी. जिससे दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया है. इसके चलते BCAS (Bureau of Civil Aviation Security) ने भी तुर्की की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. इतना ही नहीं, तमाम ट्रैवल एजेंसी और ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स ने भी तुर्की की यात्रा न करने की सलाह जारी की है.

    ‘सरकार के निर्देशों के तहत काम करेंगे’

    समाचार एजेंसी पीटीआई और रॉयटर्स के मुताबिक इंडिगो ने पहले इस साझेदारी को यात्रियों के हित में बताया था, लेकिन अब कंपनी के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि हम वर्तमान में नियमों का पालन कर रहे हैं और आगे भी सरकार के निर्देशों के अनुरूप काम करेंगे. बता दें कि पिछले सप्ताह नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा था कि मंत्रालय इंडिगो और सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है, और उसी आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.



    Source link

    Latest articles

    Matthew McConaughey Drives ‘The Lost Bus,’ Charlie Hunnam Is the ‘Monster’ Ed Gein, a Royal Visit, ‘Rainmaker’s Big Decision

    The Lost BusDirector and co-writer (with Task‘s Brad Ingelsby) Paul Greenglass (United 93,...

    Most 6s hit by Indians in Test cricket

    Most s hit by Indians in Test cricket Source link

    More like this