More
    HomeHomeStock Market: उधर US में 'ट्रंप टैरिफ' को कोर्ट से लगा झटका,...

    Stock Market: उधर US में ‘ट्रंप टैरिफ’ को कोर्ट से लगा झटका, इधर शेयर बाजार में अचानक तूफानी तेजी

    Published on

    spot_img


    भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गुरुवार को जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. अमेरिका से आई एक खबर का असर सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को मिला. ये खबर ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) से जुड़ी हुई है. जी हां, अमेरिका के ट्रंप प्रशासन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है और अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगाए गए ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ पर रोक लगा दी है. इसके असर से जहां एशियाई बाजारों में बहार देखने को मिली है, तो वहीं भारतीय शेयर मार्केट भी झूमता नजर आया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) जहां खुलने के साथ ही 400 अंक से ज्यादा उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी ग्रीन जोन में ओपन हुआ. 

    खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक उछला
    शेयर बाजार में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन कारोबार शुरू होते ही BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,312.32 के मुकाबले चढ़कर 81,591.03 के लेवल पर ओपन हुआ और महज 5 मिनट के भीतर ये तूफानी रफ्तार के साथ 81,816 तक जा पहुंचा. बीएसई इंडेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी ओपनिंग के साथ ही शानदार रफ्तार पकड़ी और अपने पिछले बंद 24,752.45 की तुलना में 24,825.10 पर खुला और इसके बाद सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाते हुए 24,889.70 पर कारोबार करता नजर आया. 

    कोर्ट ने ट्रंप टैरिफ पर क्या कहा? 
    बता दें कि मैनहैटन स्थित एक संघीय अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया और ऐसा कदम उठाया जो अमेरिकी संविधान के खिलाफ है. दरअसल, ट्रंप ने उन देशों से आने वाले सामान पर समान रूप से टैक्स लगाने का आदेश दिया था, जो अमेरिका से कम सामान खरीदते हैं और उसे ज्यादा सामान बेचते हैं. इस कदम को ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ कहा गया था. अदालत ने कहा कि ट्रंप ने जो International Emergency Economic Powers Act (IEEPA) के तहत यह टैरिफ लगाए थे, वह कानून उन्हें ऐसा असीमित अधिकार नहीं देता. 

    एशियाई बाजारों से भी तेजी के साथ कारोबार  
    शेयर मार्केट (Share Market) में तेजी के संकेत गुरुवार को एशियाई बाजारों में कारोबार शुरू होते ही मिलने लगे थे. दरअसल, एक ओर जहां गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) करीब 100 अंकों की तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार करता नजर आया, तो वहीं जापान का निक्केई (Japan Nikkei) 633 अंक या 1.68 फीसदी की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था.हांगकांग के हैंगसेंग की बात करें, तो Hang Seng भी 196 अंक या करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था. वहीं साउथ कोरिया के KOSPI Index में भी 1.76 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. 

    इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी 
    बाजार में तेजी के बीच शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल टेक दिग्गज Infosys Share (1.40%), Eternal Share (1.30%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. तो मिडकैप कंपनियों में Castrol India Share (6.18%), Schaeffler Share (3.30%), Prestige Share (3%), Clean Share (2.54%), KPI Tech Share (1.50%) उछलकर कारोबार कर रहा थे. इसके अलावा स्मॉलकैप शेयरों में MMTC Share (11.53%), WelCorp Share (8.10%) और IPL Share (6.40%) चढ़कर कारोबार कर रहे थे.

    (नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)



    Source link

    Latest articles

    More like this

    Dhadak 2 trailer launch: Karan Johar reacts to rumours about his health: “Logon ne toh mujhe maar hi daala tha; want to tell netizens...

    Siddhant Chaturvedi, Triptii Dimri, Karan Johar, Apoorva Mehta, and director Shazia Iqbal attended...

    Maalik review: Rajkummar Rao enjoys the gritty role, sadly, audiences doesn’t

    Set in the gritty alleys of late ’80s Allahabad (now Prayagraj, pronounced Illahabad...