More
    HomeHomeपाकिस्तान में ट्रेनिंग, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी... मेवात से...

    पाकिस्तान में ट्रेनिंग, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी… मेवात से जासूस गिरफ्तार

    Published on

    spot_img


    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जासूसी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कासिम के रूप में हुई है, जिसे मेवात से पकड़ा गया है. कासिम पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कासिम 2 बार पाकिस्तान जा चुका है, जहां उसे बाकायदा ट्रेनिंग दी गई थी. वह भारत में रहकर सेना से जुड़ी संवेदनशील और खुफिया जानकारी ISI को भेज रहा था. कासिम का भाई भी ISI एजेंट था, जो फिलहाल फरार है.

    पुलिस के मुताबिक कासिम 2 बार पाकिस्तान गया था और कुल तीन महीने तक पाकिस्तान में रुका था. कासिम ने पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग ली थी. इतना ही नहीं, एक महीने तक ISI के हैंडलर्स और बड़े अफसरों ने कासिम को ट्रेंड किया था. कासिम मौलवी है और उसके लिंक्स जयपुर से भी जुड़े है.

    जांच में सामने आया है कि आरोपी कासिम ने भारत में कई लोगों को रेडिक्लाइज किया है, जिनकी तलाश जारी है. इस मामले में आने वाले दिनों में कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस के मुताबिक कासिम ने दिल्ली-एनसीआर में कुछ लोगों को सिम मुहैया करवाए थे, जिस सिम के जरिए वो PIO यानी पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव से जुड़ सकें और पाकिस्तान ISI के लिए जासूसी कर सकें.

    भारत से पाकिस्तान भेजे गए सिम कार्ड

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सितंबर 2024 में खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (Pak Intelligence Operatives- PIOs) भारत में जासूसी के लिए कर रही है. ये भी सामने आया कि ये सिम कार्ड भारत से पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं और इसमें कुछ भारतीय नागरिक शामिल हैं.

    2 बार पाकिस्तान गया था कासिम

    इसी दौरान राजस्थान के भरतपुर निवासी कासिम का नाम सामने आया. जांच में पता चला कि कासिम 2 बार पाकिस्तान गया. पहली बार अगस्त 2024 में और दूसरी बार मार्च 2025 में. दोनों बार वह करीब 90 दिनों तक पाकिस्तान में रहा और वहीं ISI के अधिकारियों से उसकी मुलाकात हुई.

    कासिम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

    कासिम द्वारा भेजे गए भारतीय सिम कार्ड्स को व्हाट्सएप पर एक्टिव कर पाकिस्तानी एजेंट भारत में संवेदनशील ठिकानों, सेना और अन्य सरकारी संस्थानों से जुड़ी सूचनाएं जुटाने के लिए भारतीयों से संपर्क कर रहे थे. इस पूरे मामले को लेकर उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और कासिम को गिरफ्तार किया गया है, जिसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल कासिम से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस जासूसी नेटवर्क से जुड़े और कौन-कौन लोग हैं.

    हिमाचल से भी पकड़ा गया जासूस

    बता दें कि आज ही हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक 20 वर्षीय युवक को जासूसी के संदेह में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. आरोपी की पहचान अभिषेक भारद्वाज, निवासी सुखाहर (कांगड़ा) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक कॉलेज छोड़ चुका है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक पर पिछले कुछ दिनों से निगरानी रखी जा रही थी. कांगड़ा पुलिस ने बुधवार को अभिषेक को उसके घर से हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए देहरा थाने में लाया गया.



    Source link

    Latest articles

    K-Pop Catalogs Are Booming — How Korea’s Music Investment Market Is Changing the Game

    As mainstream interest in the catalog investment market grows and investors look for...

    BCBGMaxAzria Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    BCBGMaxAzria Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    iPhone 17 just launched, already selling with Rs 6,000 discount

    iPhone just launched already selling with Rs discount Source...

    More like this

    K-Pop Catalogs Are Booming — How Korea’s Music Investment Market Is Changing the Game

    As mainstream interest in the catalog investment market grows and investors look for...

    BCBGMaxAzria Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    BCBGMaxAzria Spring 2026 Ready-to-Wear Source link