More
    HomeHomeअगले तीन दिनों में बिगड़ने वाला है दिल्ली-NCR का मौसम! आंधी-तूफान और...

    अगले तीन दिनों में बिगड़ने वाला है दिल्ली-NCR का मौसम! आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की ये अपील

    Published on

    spot_img


    राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अगले तीन दिनों तक मौसम के बदले मिजाज के लिए तैयार रहना चाहिए. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि क्षेत्र में आंधी, बिजली और बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. IMD के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार से शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं.

    गुरुवार, 30 मई को दिल्ली में मौसम सबसे ज्यादा खराब रहने की संभावना है, जब तेज आंधी के दौरान हवा की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार, ‘हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 30 मई को 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली आंधी, जो 70 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है, की संभावना है.’ इसी तरह के हालात पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान के कुछ इलाकों में भी देखने को मिल सकते हैं.

    खराब मौसम में पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें

    दिल्ली में सतही हवाएं सामान्य तौर पर दक्षिण-पूर्व दिशा से चलेंगी, जिनकी गति 10 किमी प्रति घंटे से कम होगी. हालांकि, गरज के साथ अचानक तेज झोंकों की आशंका जताई गई है. नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान घर के अंदर ही रहें, खुले में रखी वस्तुओं को सुरक्षित करें और बिजली गिरने के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें.

    चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

    मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ समय-समय पर बिजली भी गरज सकती है. अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जो सामान्य से 1-2 डिग्री कम होगा- यह मई के अंत की चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत दिला सकता है.

    IMD ने जारी की चेतावनी

    IMD ने यह भी चेतावनी दी है कि बारिश, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं स्थानीय स्तर पर जलभराव, संपत्ति को मामूली नुकसान और यातायात में देरी जैसी समस्याएं पैदा कर सकती हैं. प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं.

    प्री-मॉनसून सीज़न के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी. ऐसे में दिल्लीवासियों से अनुरोध है कि वे मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नज़र रखें और विशेष रूप से तेज़ हवाओं व बिजली गिरने के दौरान सतर्कता बरतें.



    Source link

    Latest articles

    Alison Brie and Dave Franco Tease ‘Together’ Proposal Contest: “How Crazy Romantic is This?”

    Are you ready to be together forever? Neon and the married stars of its...

    5 Ways Students Can Improve Focus and Concentration

    Ways Students Can Improve Focus and Concentration Source link

    More like this