More
    HomeHomeमणिपुर में अचानक सरकार बनाने की हलचल, गवर्नर से मिले बीजेपी नेता,...

    मणिपुर में अचानक सरकार बनाने की हलचल, गवर्नर से मिले बीजेपी नेता, 44 विधायकों के समर्थन का दावा

    Published on

    spot_img


    मणिपुर (Manipur) में बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. बीजेपी नेता थोकचोम राधेश्याम सिंह ने बुधवार को राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात के बाद दावा किया है कि सूबे में नई सरकार बनाने के लिए 44 विधायक तैयार हैं. उन्होंने नौ अन्य विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. राधेश्याम सिंह ने कहा, “लोगों की इच्छा के मुताबिक 44 विधायक सरकार बनाने के लिए तैयार हैं. हमने राज्यपाल को यह बात बता दी है. हमने इस मुद्दे के लिए क्या समाधान हो सकते हैं, इस पर भी चर्चा की.”

    उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हमारी बात पर गौर किया और लोगों के सर्वोत्तम हित में कार्रवाई शुरू करेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, उन्होंने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में फैसला लेगा.

    ‘विरोध करने वाला कोई नहीं…’

    बीजेपी नेता ने कहा, “स्पीकर सत्यव्रत ने 44 विधायकों से व्यक्तिगत और संयुक्त रूप से मुलाकात की है. कोई भी ऐसा नहीं है, जो नई सरकार के गठन का विरोध करता हो. लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कार्यकाल में, कोविड के कारण दो साल बर्बाद हो गए थे और इस कार्यकाल में, संघर्ष की वजह से दो और साल बर्बाद हो गए हैं.” 

    बता दें कि मई 2023 में मैतेई और कुकी-ज़ोस के बीच जातीय संघर्ष से निपटने के लिए उनकी सरकार की आलोचनाओं के बीच, बीजेपी नेता एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद, फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है. 

    यह भी पढ़ें: ‘अवैध प्रवासियों की समस्या से देश को मिले छुटकारा…’, राज्यपाल को लिखकर बोले मणिपुर के पूर्व CM बीरेन सिंह

    मौजूदा वक्त में 60 सदस्यीय विधानसभा के अंदर 59 विधायक हैं, जिनमें से एक सीट एक विधायक की मौत की वजह से खाली है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में 32 मैतेई विधायक, तीन मणिपुरी मुस्लिम विधायक और नौ नागा विधायक हैं, कुल मिलाकर 44 विधायक हैं. 

    कांग्रेस के पास पांच विधायक हैं, सभी मैतेई हैं. इसके अलावा बचे हुए 10 विधायक कुकी हैं, जिनमें से सात ने पिछला चुनाव बीजेपी के टिकट पर जीता था, दो कुकी पीपुल्स अलायंस के हैं और एक निर्दलीय है. 



    Source link

    Latest articles

    Top 5 bowlers with most hat-tricks in ODIs

    Top bowlers with most hattricks in ODIs Source link

    Venice: ‘Inside Amir’ Follows a Man in Tehran on the Verge of Emigrating (Exclusive Trailer)

    To leave or not to leave. That’s the question. Writer and director Amir...

    More like this

    Top 5 bowlers with most hat-tricks in ODIs

    Top bowlers with most hattricks in ODIs Source link