More
    HomeHomeबिहार में कोरोना का प्रकोप... AIIMS पटना में डॉक्टर समेत 2 पॉजिटिव......

    बिहार में कोरोना का प्रकोप… AIIMS पटना में डॉक्टर समेत 2 पॉजिटिव… कई राज्यों में भी मिले मामले

    Published on

    spot_img


    देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. इसी बीच बिहार में भी तीन लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस संबंध में एक न्यूज एजेंसी ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि एम्स पटना के एक डॉक्टर समेत दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल डॉक्टर समेत तीनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, इनसे संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है. 

    भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1000 से अधिक

    भारत में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के 752 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 1000 से अधिक हो गई है. केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य हैं, जहां पिछले एक सप्ताह में सबसे अधिक नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

    यह भी पढ़ें: 5 साल में कोरोना के वैरिएंट बदले हैं तो क्या वैक्सीन भी बदली है? क्या कहती है Yale University की रिसर्च

    केरल में 335 नए संक्रमण के मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामले 430 हो गए, जबकि महाराष्ट्र और दिल्ली में क्रमशः 153 और 99 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार यानि कि 26 मई की सुबह सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र और दिल्ली में सक्रिय कोविड-19 मामले अब क्रमशः 209 और 104 हैं.

    गुजरात में आए 83 मामले

    गुजरात में 83 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मामलों में उछाल को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है और अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास कोविड-19 मामलों का विवरण है. हमारे अस्पतालों में सभी सुविधाएं हैं. हमने एक एडवाइजरी भी जारी की है. आपको बता दें कि कई शहरों में नए कोविड-19 संक्रमणों में वृद्धि के बीच देश में दो नए वेरिएंट – NB.1.8.1 और LF.7 के मामले सामने आए हैं.



    Source link

    Latest articles

    नहीं रहीं विक्रम भट्ट की मां, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, सदमे में डायरेक्टर

    बॉलीवुड के गलियारों से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है. फेमस...

    Does Bell Still Want to Be FBI Director on ‘Countdown’? Elliot Knight Weighs In

    We know that Bell (Elliot Knight) has one goal — director of the...

    More like this

    नहीं रहीं विक्रम भट्ट की मां, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, सदमे में डायरेक्टर

    बॉलीवुड के गलियारों से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है. फेमस...