मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के खिलाफ सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी प्रारंभिक (प्रिलिमिनरी) रिपोर्ट दाखिल कर दी है. SIT ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अब तक कुल सात गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच अभी शुरूआती दौर में है. जांच की अंतिम रिपोर्ट के लिए SIT ने और वक्त मांगा है. शुरुआती रिपोर्ट में SIT ने कहा है कि इस मामले से जुड़े गवाहों के बयान के वीडियो भोपाल स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को भेजे गए थे, लेकिन संसाधनों की कमी के चलते वीडियो बिना जांच के वापस आ गए. इस सिलसिले में एक पत्रकार का मोबाइल CFSL को भेजा गया है. अभी तक सात गवाहों के बयान दर्ज हुए हैं.
‘वीडियो और सोशल मीडिया रिपोटर्स की स्टडी की’
SIT ने घटना से संबंधित वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स का भी अध्ययन किया है. विजय शाह मामले में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ के समक्ष SIT की स्टेटस रिपोर्ट पर सुनवाई हुई. पिछली बार जस्टिस सूर्यकांत के साथ जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह थे.
यह भी पढ़ें: MP: विवादित बयान के बाद एक बार फिर कैबिनेट मीटिंग से नदारद रहे मिनिस्टर विजय शाह, उनकी जगह पर बैठी दिखीं महिला मंत्री
क्या विवाद है?
मामला उस समय सुर्खियों में आया जब विजय शाह द्वारा एक सार्वजनिक मंच से सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और देशभर में आलोचना शुरू हो गई थी.
यह भी पढ़ें: MP के मंत्री विजय शाह का तीसरा माफीनामा, बोले- ये भाषाई भूल थी, मैं बहन सोफिया और देश से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं