Khan Sir Marriage News: पटना के चर्चित यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में चुपचाप शादी कर ली. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक वीडियो के जरिए दी, जिसमें वह अपने छात्रों से बात कर रहे थे. खान सर ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी को गोपनीय इसलिए रखा क्योंकि उस समय भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चल रहा था.
शादी की खबर सुनकर छात्रों में खुशी
वीडियो में देखा गया कि जैसे ही खान सर ने शादी की बात कही, उनकी क्लास में बैठे छात्र जोर-जोर से तालियां बजाने लगे और खुशी जाहिर की. खान सर उन्हें शांत कराने की कोशिश करते दिखे. उन्होंने बताया कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण थे, तो उन्होंने अपनी शादी टालने का मन बना लिया था.
माता-पिता के कहने पर की शादी
खान सर ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि शादी को टाल दूं और सीमा पर जा रहे सैनिकों की मदद करूं, लेकिन घरवालों ने सारी तैयारी कर रखी थी और वे बहुत निराश हो गए थे. फिर मैंने शर्त रखी कि शादी में कोई मेहमान नहीं बुलाया जाएगा, और इसी तरह से चुपचाप शादी कर ली.’
‘छात्र ही मेरी असली ताकत हैं’
उन्होंने बताया कि वे किसी भी आयोजन में अपने छात्रों को जरूर बुलाना चाहते थे, क्योंकि उन्हीं की वजह से आज उन्हें इतनी पहचान मिली है. इसलिए उन्होंने शादी को बेहद सादगीपूर्ण और निजी रखा. उन्होंने यह भी वादा किया कि अब जब हालात सामान्य हो गए हैं, तो छात्रों को पार्टी दी जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
खान सर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके प्रशंसक इस पर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनकी सादगी और देशभक्ति के प्रति समर्पण की तारीफ हो रही है.
कौन हैं खान सर की दुल्हन?
सूत्रों के अनुसार, खान सर ने 7 मई को एक युवती ए.एस. खान से शादी की है. बताया जा रहा है कि दुल्हन बिहार की ही रहने वाली हैं और इस विवाह समारोह को पूरी तरह निजी और सादगीपूर्ण रखा गया था. परिवार और बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में यह शादी संपन्न हुई.
अब खान सर की ओर से 2 जून को पटना में एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार, मित्र और शुभचिंतक शामिल होंगे. शादी को लेकर गोपनीयता बनाए रखने के बावजूद अब यह खबर चर्चा में आ चुकी है, और लोग इस खास मौके को लेकर उत्साहित हैं.