More
    HomeHomeलालू परिवार में खुशखबरी, तेजस्वी यादव और राजश्री को हुआ बेटा

    लालू परिवार में खुशखबरी, तेजस्वी यादव और राजश्री को हुआ बेटा

    Published on

    spot_img


    लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. तेजस्वी ने खुद इसकी जानकारी साझा की.

    कोलकाता के एक अस्पताल में राजश्री ने बेटे को जन्म दिया. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि गुड मॉर्निंग! इंतजार अब खत्म हो गया. हमारे छोटे बच्चे के जन्म की सूचना देते हुए हम बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं.

    इससे पहले 2023 में राजश्री ने बेटी को जन्म दिया था. बता दें कि साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी ने राजश्री से विवाह रचाया था. राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली में हुए इस विवाह समारोह ने काफी चर्चा बटोरी थी.

    तेजस्वी और राजश्री की लव मैरिज हुई थी. बताया जाता है कि तेजस्वी और राजश्री के विवाह को लेकर पहले लालू परिवार तैयार नहीं था. मगर बाद में सब राजी हो गए थे. परिवार की रजामंदी के बाद इस जोड़े ने ‘चट मंगनी-पट ब्याह’ रचा लिया था.

    राजश्री की बात करें तो वह दिल्ली की रहने वाली हैं. उनके पिता चंडीगढ़ के एक स्कूल में प्रिंसिपल रह चुके हैं. राजश्री और तेजस्वी लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे. राजश्री ने मल्टीनेशनल यूनिवर्सल बैंक Barclays के साथ काफी समय तक काम किया था, लेकिन तेजस्वी के साथ शादी के लिए उन्होंने जॉब से ब्रेक ले लिया. 





    Source link

    Latest articles

    7 Free Apps Every Student Must Have in 2025

    Free Apps Every Student Must Have in Source link

    8 dance hits by Sunidhi Chauhan

    dance hits by Sunidhi Chauhan Source link

    More like this