More
    HomeHome'पाकिस्तान को FATF के ग्रे लिस्ट में डालने की तैयारी...', भारत का...

    ‘पाकिस्तान को FATF के ग्रे लिस्ट में डालने की तैयारी…’, भारत का ग्लोबल कैंपेन

    Published on

    spot_img


    भारत ने हाल ही में कई देशों में एक कूटनीतिक कोशिशें शुरू की हैं ताकि पाकिस्तान की आतंकवाद की भूमिका को वैश्विक मंचों पर उजागर किया जा सके. अमेरिका, दक्षिण कोरिया और बहरीन जैसे देशों में सात प्रतिनिधिमंडल सक्रिय रूप से वैश्विक नेताओं, थिंक टैंकों और नीति निर्धारक संस्थाओं से चर्चा कर रहे हैं. इन टीमों में विभिन्न राजनीतिक दलों और समुदायों के सदस्य शामिल हैं, जो भारत का एक संयुक्त नजरिया दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं.

    इस पहल का मकसद पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में डालना है. अक्टूबर 2022 में, FATF ने चार सालों की निगरानी के बाद पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाया था, लेकिन भारत का दावा है कि पाकिस्तान ने इस दौरान आतंकवाद के समर्थन में अपने कदमों में सुधार नहीं किया. भारत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं जैसे IMF और विश्व बैंक से मांग कर रहा है कि वे पाकिस्तान द्वारा विदेशी सहायता के दुरुपयोग की जांच करें.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में उठने वाला है बड़ा तूफान! क्या इमरान खान के प्लान से उखड़ जाएगी शहबाज शरीफ की सरकार

    पाकिस्तान 18% रक्षा पर कर रहा खर्च!

    भारत ने FATF को पेश करने के लिए पाकिस्तान के टेरर फंडिंग के ठोस और पूरे सबूतों का एक दस्‍तावेज तैयार किया है. इस दस्तावेज में पाकिस्तान की सरकार द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों को मिल रही वित्तीय सहायता के सबूत शामिल हैं. भारत के मुताबिक, पाकिस्तान अपने कुल बजट का लगभग 18% रक्षा और सैन्य सेवाओं पर खर्च करता है, जोकि विश्व में संघर्ष प्रभावित देशों के औसत से काफी अधिक है.

    इनके अलावा, पाकिस्तान के हथियार आयात में भारी वृद्धि देखने को मिली है, जो अर्थव्यवस्था की कमजोर स्थिति के बावजूद उसके सैन्य विस्तार की प्राथमिकता को दर्शाता है. भारत ने यह भी बताया कि IMF से मिली मदद के वर्षों में हथियारों के आयात में 20% तक की बढ़ोतरी हुई है, जो वित्तीय मदद का दुरुपयोग है.

    जम्मू कश्मीर पर भारतीय सांसद कर रहे चर्चा

    जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर भी भारत ने अपनी बात रखी है. पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस क्षेत्र में शांति और विकास को लेकर सकारात्मक बदलाव पर जोर दिया, जबकि पाकिस्तान इस स्थिरता को बिगाड़ने के लिए आतंकवादी हमलों का सहारा ले रहा है.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के आतंकवाद का भारत ही नहीं, कुवैत भी रहा है भुक्तभोगी, अब तक बैन कर रखी थी पाकिस्तानियों की एंट्री

    भारत की ये पहल न सिर्फ राजनीतिक एकता की मिसाल है, बल्कि यह वैश्विक मंच पर आतंकवाद के खिलाफ वित्तीय और कूटनीतिक दबाव बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है. आगामी FATF बैठक में इस पूरे दावे को पेश कर भारत पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय जांच के दायरे में लाने की कोशिश करेगा.
     



    Source link

    Latest articles

    How a 30-year-old frozen embryo became the world’s oldest baby

    A medical feat has made headlines around the world as a healthy baby...

    रक्षाबंधन पर साढ़े 7 घंटे का मुहूर्त, सुबह इतने बजे शुरू होगी राखी बांधने की शुभ घड़ी

    इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल तो नहीं है, लेकिन राखी पर शुभ...

    More like this

    How a 30-year-old frozen embryo became the world’s oldest baby

    A medical feat has made headlines around the world as a healthy baby...

    रक्षाबंधन पर साढ़े 7 घंटे का मुहूर्त, सुबह इतने बजे शुरू होगी राखी बांधने की शुभ घड़ी

    इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल तो नहीं है, लेकिन राखी पर शुभ...