More
    HomeHomePBKS vs MI Match Preview, IPL 2025: टॉप-2 में पहुंचने के लिए...

    PBKS vs MI Match Preview, IPL 2025: टॉप-2 में पहुंचने के लिए मुंबई-पंजाब में कड़ा मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

    Published on

    spot_img


    IPL 2025, Punjab Kings vs Mumbai Indians Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग का 69वां मैच आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए लीग चरण का आखिरी मैच होगा. दोनों ही टीमें इसमें अपना सबकुछ झोंक देना चाहेंगी. बता दें कि गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स, ये चारों टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी हैं. अब बाकी बचे लीग मुकाबलों से अंतिम अंक तालिका तय होगी.

    17 अंकों के साथ पंजाब किंग्स फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, लेकिन यदि उसे मुंबई से हार का सामना करना पड़ता है, तो वह तीसरे या चौथे स्थान पर खिसक सकता है, जिससे उसे 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ सकता है.

    दिल्ली कैपिटल्स से पिछले मुकाबले में हार झेल चुकी पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है, खासकर शीर्ष दो में पहुंचने की होड़ में बने रहने के लिए. वहीं, मुंबई इंडियंस के पास बाकी तीनों क्वालिफाई टीमों से बेहतर नेट रन रेट है, जो उन्हें फायदा पहुंचा सकता है.

    हालांकि, पंजाब किंग्स को अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा, खासकर पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 200 से ज्यादा स्कोर को बचाने में विफल रहने के बाद. बुमराह ने इस आईपीएल में अब तक केवल नौ मैचों में 16 विकेट लेकर अपनी फिटनेस और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. वहीं, मुंबई की गेंदबाजी में दूसरे गेंदबाजों ने भी अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से निभाई हैं.

    नए गेंद के साथ ट्रेंट बोल्ट (19 विकेट, तीसरे नंबर पर) और दीपक चाहर (11 विकेट) की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे बुमराह को मैच के आखिरी ओवरों के लिए बचाया जा सका है.

    पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह (16 विकेट), युजवेंद्र चहल (14 विकेट, जो पिछले मैच में मामूली चोट के कारण नहीं खेले), और मार्को जैनसन (14 विकेट) को कड़ी मेहनत करनी होगी, खासकर मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ.

    जानें किसका पलड़ा भारी

    मुंबई और पंजाब के बीच आईपीएल इतिहास में अबतक 32 मैच खेले गए हैं. इसमें से मुंबई ने 17 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब को 15 मैच में सफलता मिली है. यानी ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

    कुल मैच- 32
    पंजाब ने जीते-15
    मुंबई ने जीते- 17

    पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवनः प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

    मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवनः  रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह.



    Source link

    Latest articles

    Contract of Meerut toll plaza terminated days after staff’s attack on soldier

    The National Highways Authority of India (NHAI) has terminated the contract and debarred...

    Emily in Paris Assistant Director Dies After On-Set Collapse

    The Emily in Paris family is mourning assistant director Diego Borella, who died...

    TMC will not join JPC on bills on removal of PM, CMs and ministers, claims SP will also not send nominee | India News...

    NEW DELHI: Registering a strong protest, All India Trinamool Congress has...

    More like this

    Contract of Meerut toll plaza terminated days after staff’s attack on soldier

    The National Highways Authority of India (NHAI) has terminated the contract and debarred...

    Emily in Paris Assistant Director Dies After On-Set Collapse

    The Emily in Paris family is mourning assistant director Diego Borella, who died...