More
    HomeHome'मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? पूरी फैमिली ड्रामा कर...

    ‘मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? पूरी फैमिली ड्रामा कर रही…’ तेज प्रताप के मामले पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय

    Published on

    spot_img


    आरजेडी से निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमको सब मीडिया से पता चला है. तलाक की जानकारी भी हमें सबसे पहले मीडिया से ही मिली. बता दें कि तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर पोस्ट कर अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते की जानकारी सार्वजनिक की गई थी. लालू यादव ने उन्हें परिवार और छह साल के लिए पार्टी से बाहर करने का ऐलान कर दिया.

    मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, ‘ये सब लोग मिले हुए हैं. ये इलेक्शन की वजह से हुआ है. पूरी फैमिली ड्रामा कर रही है. हमको मीडिया से पता चला है. उनसे पूछिए मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी. मेरा क्या होगा उनसे पूछिए. पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है.’

    ‘ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है’

    ऐश्वर्या ने कहा, ‘ये लोग सब मिले हुए हैं. कल रात में भी मिले होंगे. बोला होगा कि सब शांत हो जाएगा. ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है. हमको सारी जानकारी मीडिया से मिलती है.’ उन्होंने कहा, ‘हमको कुछ पता ही नहीं है, नहीं तो हम पहले ही मिलते. उनसे पूछिए जब हमको मारा गया तब उनका सामाजिक न्याय कहां गया. उनसे पूछिए मेरा क्या होगा?’

    ‘मेरा न्याय कहां गया?’

    लीगल एक्शन के सवाल पर ऐश्वर्या ने कहा, ‘हम उसके बारे में बाद में बात करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आप सात साल से देख रहे हैं. सब हम ही कर रहे हैं. उन्होंने बोला कि 12 साल हो गए हैं. लालू जी को, राबड़ी जी को, तेजस्वी सबको पहले से पता होगा. मेरा न्याय कहां गया. हम तो लड़ ही रहे हैं. आगे भी लड़ेंगे.’

    लालू यादव ने पार्टी और परिवार से निकाला

    बता दें कि तेज प्रताप यादव की ओर से अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर करने के बाद लालू यादव ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया और परिवार से भी बाहर कर दिया है. लालू यादव ने यहां तक कह दिया है कि जो भी लोग उनसे संबंध रखना चाहते हैं वो अपने विवेक से फैसला करें. 

    वहीं लालू यादव के इस फैसले का उनके छोटे बेटे और तेज प्रताप के भाई तेजस्वी ने भी समर्थन किया है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जहां तक मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त है. मैं अपना काम कर रहा हूं. जहां तक मेरे  बड़े भाई की बात है, वो एडल्ट हैं और उन्हें अपने निजी फैसले लेने का पूरा अधिकार है.’



    Source link

    Latest articles

    Dussehra 2025: Amitabh Bachchan to Anupam Kher, Bollywood celebs extend their wishes

    As India celebrates Dussehra on October 2, marking the triumph of good over...

    Afghanistan’s Rashid Khan blames media for ‘second-best in Asia’ tag

    Afghanistan skipper Rashid Khan has distanced his team from the 'Asia's second-best team'...

    More like this

    Dussehra 2025: Amitabh Bachchan to Anupam Kher, Bollywood celebs extend their wishes

    As India celebrates Dussehra on October 2, marking the triumph of good over...