More
    HomeHomeब्रिटेन के लिवरपूल में बड़ा हादसा, फुटबॉल विक्ट्री परेड में घुसी बेकाबू...

    ब्रिटेन के लिवरपूल में बड़ा हादसा, फुटबॉल विक्ट्री परेड में घुसी बेकाबू कार, कई लोगों को कुचला

    Published on

    spot_img


    ब्रिटेन के लिवरपूल शहर के केंद्र में सोमवार को प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीत का जश्न मना रहे फैन्स को कुचल दिया. कार अचानक हजारों की भीड़ में घुसी और दर्जनों लोगों को कुचलती चली गई. इस घटना के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति 53 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक है, जो लिवरपूल क्षेत्र का निवासी है. मर्सीसाइड पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे इस घटना की परिस्थितियों के बारे में अटकलें न लगाएं. हम पुष्टि करते हैं कि गिरफ्तार व्यक्ति 53 साल का ब्रिटिश पुरुष है.”

    पुलिस ने आगे बताया कि वे इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच कर रहे हैं. मर्सीसाइड पुलिस ने कहा कि कई पैदल यात्री कार की चपेट में आए, जब टीम का ओपन-टॉप कोच खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को लेकर शहर के बीचोंबीच विजय जुलूस निकाल रहा था. फिलहाल घायलों की संख्या को लेकर आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    Liverpool Parade crash

    सोशल मीडिया पर एक अनधिकृत वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक कार तेज़ी से जश्न मना रहे फुटबॉल फैन्स की बड़ी भीड़ की ओर बढ़ रही है और कुछ क्षणों में कई लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परेड में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. पुलिस पहले से ही किसी भी हादसे को लेकर अलर्ट पर थी. साथ ही फैन्स को आतिशबाजी और ड्रोन से बचने के लिए वॉर्निंग दी गई थी.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस घटना को भयानक करार देते हुए कहा कि वे घटना पर लगातार जानकारी लेते रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “लिवरपूल में जो दृश्य सामने आए, वे भयानक हैं. मेरी सहानुभूति सभी घायल और प्रभावित लोगों के साथ है. मैं पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को इस गंभीर घटना पर त्वरित और निरंतर प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद देता हूं.”



    Source link

    Latest articles

    More like this