More
    HomeHomeतंत्र-मंत्र, हनीट्रैप या प्यार... परिवार ने लगाए चौंकाने वाले आरोप, क्या है...

    तंत्र-मंत्र, हनीट्रैप या प्यार… परिवार ने लगाए चौंकाने वाले आरोप, क्या है तेज प्रताप और अनुष्का के रिश्ते की सच्चाई?

    Published on

    spot_img


    लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की प्रेम कहानी अब बिहार की सियासत का नया सिरदर्द बन गई है. बीते 48 घंटे से सिर्फ एक सवाल का जवाब सभी तलाश रहे हैं, आखिर कौन है अनुष्का यादव? क्या अनुष्का, तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड हैं या कुछ और? अभी रिश्ते की तस्वीर धुंधली है लेकिन लालू यादव ने तेज प्रताप को राजनीति और परिवार से बेदखल कर दिया है. अब तक तेज प्रताप की लवस्टोरी को लेकर कई थ्योरी सामने आ चुकी हैं. लालू परिवार के करीबी प्रेम कहानी के पीछे हनीट्रैप का एंगल देख रहे हैं तो क्या अनुष्का और तेज प्रताप का रिश्ता तंत्र-मंत्र और सियासत का कॉकटेल है या फिर कोई साजिश? आइए जानते हैं कि अनुष्का यादव कौन हैं और लालू परिवार में मचा भूचाल क्यों थम नहीं रहा है.

    सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के साथ एक लड़की नजर आ रही है. दावा यही है कि तस्वीर में नजर आ रही लड़की का नाम अनुष्का यादव है. दावा ये भी है कि तेज प्रताप यादव बीते 12 साल से अनुष्का को जानते हैं और गुपचुप तरीके से शादी तक रचा चुके हैं. पर्दे के पीछे इस प्रेम कहानी में ऐसा क्या है, जिसने लालू यादव जैसे सुलझे और संजीदा राजनेता को सबसे कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. ऐसा क्या हुआ कि तेज प्रताप और अनुष्का की निजी तस्वीरें सार्वजनिक होते ही लालू ने बड़े बेटे तेज प्रताप को परिवार और राजनीति से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

    कई किरदार और उलझी हुई कहानी

    इमोशन, सस्पेंस और फैमिली ड्रामे की इस कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न हैं. क्लाइमेक्स तो दुनिया के सामने हैं लेकिन दि एंड को लेकर बहुत बड़ा सस्पेंस है क्योंकि तेज प्रताप और अनुष्का के रिश्ते की पहेली सुलझने के बजाय उलझ गई है. तेज प्रताप यादव की मैरिज मिस्ट्री को समझने के लिए पहले कुछ किरदारों को समझना जरूरी है क्योंकि पूरी कहानी, कुछ किरदारों के इर्द-गिर्द घूम रही है. 

    किरदार नंबर एक- तेज प्रताप यादव लालू यादव के बड़े बेटे 
    किरदार नंबर दो- अनुष्का यादव तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड 
    किरदार नंबर तीन- आकाश यादव, अनुष्का के भाई 
    किरदार नंबर चार- ऐश्वर्या राय तेज प्रताप की पत्नी 
    किरदार नंबर पांच- नागेंद्र राय, लालू यादव के भतीजे 
    किरदार नंबर छह- लालू यादव

    तेज प्रताप की चुप्पी से उठ रहे सवाल

    दरअसल पूरी कहानी बहुत उलझी हुई है क्योंकि तेज प्रताप की लव स्टोरी पर लालू परिवार की टिप्पणी आ चुकी है. लालू यादव के भतीजे नागेंद्र यादव रिश्तों को लेकर सनसनीखेज खुलासा कर रहे हैं. तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या की तरफ से अनुष्का और तेज प्रताप के रिश्तों पर संगीन आरोप लगाए गए हैं लेकिन तेज प्रताप यादव चुप हैं, अनुष्का यादव चुप हैं, आकाश यादव चुप हैं. सस्पेंस की वजह है अनुष्का यादव के साथ रिश्तों को लेकर तेज प्रताप यादव के दो अलग-अलग दावे. पहले तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुष्का यादव के साथ रिश्तों का खुलासा किया. फिर अनुष्का के साथ रिश्तों को पूरी तरह नकार दिया, ये कहते हुए कि सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया.

    सवाल यही है कि अगर तेज प्रताप यादव का दावा सही है तो लालू यादव ने बड़े बेटे को बेदखल करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की. लालू यादव के घर की चारदीवार के अंदर अनुष्का और तेज प्रताप यादव की प्रेम कहानी को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है, लेकिन परिवार के खिलाफ कई बार बागी तेवर दिखा चुके तेज प्रताप यादव अब एकदम खामोश हैं. पर्दे के पीछे प्यार की कहानी में क्या पक रहा है. पूरी सच्चाई, तभी सामने आएगी जब कहानी के मुख्य किरदारों की चुप्पी टूटे. कहीं तेज प्रताप की खामोशी, लालू परिवार के अंदर किसी नए तूफान की आहट तो नहीं है, जिसका इशारा लालू यादव के भतीजे नागेंद्र कर रहे हैं.

    तेज प्रताप ने ट्वीट किया, डिलीट किया और फिर दोबारा ट्वीट किया
     
    अनुष्का यादव और तेज प्रताप का रिश्ता, लालू परिवार में दरार की वजह बन गया. आज तेज प्रताप अकेले पड़ गए हैं क्योंकि पूरा परिवार विरोध में खड़ा है. पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी, भाई तेजस्वी यादव हों या फिर बहनें, सभी ने तेज प्रताप से दूरी बना ली. क्या अनुष्का यादव के लिए तेज प्रताप पूरे परिवार से रिश्ता तोड़ने को तैयार हो गए. क्या अनुष्का के लिए तेज प्रताप अपने परिवार के खिलाफ चले गए यानी बागी बन गए.

    पहले अनुष्का के साथ तेज प्रताप की निजी तस्वीरें उनके ही सोशल मीडिया अकाउंटर से पोस्ट की जाती हैं. ये दावा करते हुए कि दोनों 12 साल से रिश्ते में हैं. तेज प्रताप की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. बिहार के सियारी गलियारों में रिश्तों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो जाता हैं लेकिन पूरी कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब तेज प्रताप अपने दावे से पलटते हुए कहते हैं कि ‘मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, मैं अपने सुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें’.

    लालू ने परिवार और पार्टी से निकाला

    अनुष्का के साथ रिश्तों को तेज प्रताप अफवाह करार देते हैं, बदनाम करने की साजिश बताते हैं. यही नहीं तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ का आरोप तक लगाते हैं. लेकिन अनुष्का पर तेज प्रताप के नए दावे को लालू यादव सिरे से खारिज कर देते हैं. लालू चुप्पी तोड़ते हैं और बेटे को बेदखल करने का ऐलान कर देते हैं. लालू यादव ने कहा, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.’ इसका मतलब अनुष्का यादव के साथ बेटे तेज प्रताप के रिश्ते पर खुद लालू यादव ने मुहर लगा दी. अब सवाल यही है कि परिवार को तेज प्रताप और अनुष्का का रिश्ता कबूल क्यों नहीं है. इसे लेकर कई थ्योरी सामने आई हैं. 

    थ्योरी नंबर एक- अनुष्का के साथ रिश्ता कबूल नहीं क्योंकि परिवार तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच रिश्तों में आई खटास के पीछे अनुष्का के भाई आकाश यादव को जिम्मेदार मानता है. 
    थ्योरी नंबर दो- तेज प्रताप ने अनुष्का के भाई आकाश को आरजेडी की यूथ विंग का स्टेट प्रेसिडेंट बनाया था. वो भी अपने परिवार और पार्टी के सीनियर लीडर जगदानंद सिंह से लड़कर.
    थ्योरी नंबर तीन- लालू परिवार मानता है कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या के शादीशुदा जीवन में तूफान की वजह कोई और नहीं बल्कि अनुष्का यादव थीं. 

    परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

    अब तेज प्रताप और अनुष्का यादव के रिश्तों को लेकर लालू यादव के भतीजे नागेंद्र ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आरोप ये है कि तेज प्रताप हनीट्रैप का शिकार बन गए. लालू यादव के भतीजे का दावा है कि अनुष्का के परिवार ने तंत्र-मंत्र और तांत्रिक की मदद से तेज प्रताप को अपने जाल में फंसाया है. लालू परिवार की तरफ से अनुष्का पर लगाए जा रहे आरोपों की सच्चाई क्या है, ये तभी सामने आएगी जब तेज प्रताप दुनिया को सच बताएंगे लेकिन अनुष्का के साथ रिश्तों को लेकर तेज प्रताप की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि एक तरफ परिवार ने उन्हें बेदखल कर दिया है तो दूसरी तरफ तेज प्रताप से अलग रह रहीं पत्नी ऐश्वर्या ने नए आरोप लगाए हैं.

    क्या ऐश्वर्या को चुकानी पड़ी तेज प्रताप की लव स्टोरी की कीमत?

    तलाक का केस अभी कोर्ट में लंबित हैं. ऐश्वर्या की तरफ से दहेज उत्पीड़न का आरोप भी लगाया गया है. दरअसल 2018 में तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी हुई थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. ऐश्वर्या ने तेज प्रताप और लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप ये कि उनके साथ मारपीट की जाती थी. यहां तक जबरन घर से निकालकर सड़क पर छोड़ दिया था. अब अनुष्का की एंट्री से ऐश्वर्या के साथ चल रही कानूनी लड़ाई में भी तेज प्रताप घिर गए हैं. अगर अनुष्का के साथ तेज प्रताप रिश्ते में थे तो ऐश्वर्या से शादी क्यों की? क्या तेज प्रताप की लव स्टोरी की कीमत ऐश्वर्या को चुकानी पड़ी?



    Source link

    Latest articles

    Hipgnosis Founder Talks New Venture, Eyes Buying Back Catalog From Blackstone

    Merck Mercuriadis, founder of the influential catalog investment group Hipgnosis, is preparing to...

    जिस जवान की लाश तक नहीं ले रहा था PAK, भारतीय ब्रिगेडियर ने पहचानी उसकी बहादुरी… दिया सर्वोच्च सैन्य सम्मान

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने करगिल युद्ध के हीरो कैप्टन...

    More like this

    Hipgnosis Founder Talks New Venture, Eyes Buying Back Catalog From Blackstone

    Merck Mercuriadis, founder of the influential catalog investment group Hipgnosis, is preparing to...

    जिस जवान की लाश तक नहीं ले रहा था PAK, भारतीय ब्रिगेडियर ने पहचानी उसकी बहादुरी… दिया सर्वोच्च सैन्य सम्मान

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने करगिल युद्ध के हीरो कैप्टन...